Teacher Viral Video: आज के दौर में जहां लोग ऑफिस जाने के लिए 10 किलोमीटर के ट्रैफिक से परेशान हो जाते हैं, वहीं बिहार के एक शिक्षक की कहानी ने ‘गुरु-शिष्य’ परंपरा की नई मिसाल पेश की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक टीचर ने बताया कि वे रोजाना 100 किलोमीटर का सफर तय करके अपने स्कूल पहुंचते हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वे अपने घर के पास ट्रांसफर क्यों नहीं लेते, तो उन्होंने जो जवाब दिया, उसने लाखों लोगों का दिन बना दिया।

बच्चों का प्यार देख शिक्षक हुआ अभिभूत

इंस्टाग्राम पर madhavsingh005 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो जो अब वायरल हो रहा है में शिक्षक बड़े ही भावुक अंदाज में दिखाया कि सफर की थकान तब मिट जाती है जब वे स्कूल के गेट पर पहुंचते हैं और बच्चे दौड़कर उनसे लिपट जाते हैं।

सूरत में स्टेज पर बजा ऐसा गाना, भावुक हुए माता पिता और बच्चे, एक दूसरे को गले लगाकर लगे रोने, इमोशनल वीडियो वायरल

टीचर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि वो जैसे ही अपनी कार से स्कूल के कैंपस में एंट्री लेते हैं, बच्चे दौड़कर उनकी कार की ओर आते हैं और उन्हें ग्रीट करने लगते हैं। संभवतः वीडियो जिस दिन शूट किया गया है उस दिन उनका जन्मदिन रहा हो, क्योंकि बच्चे उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देते दिख रहे हैं। इधर, शिक्षक भी बच्चों द्वारा मिले प्यार और सम्मान से अभिभूत नजर आ रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो देखने के बाद सहज ही समझा जा सकता है कि यह निस्वार्थ प्रेम ही है जो उस शिक्षक को हर सुबह मीलों दूर का सफर तय करने की प्रेरणा देता है। वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स इस शिक्षक के समर्पण (Dedication) को सलाम कर रहे हैं। साथ ही बच्चों के मासूमियत की भी तारीफ कर रहे हैं।

हाय री मजबूरी! मौत के साये में सफर करने को मजबूर बुजुर्ग महिला, ट्रेन की कपलिंग पर बैठ तय किया सफर; Video देख दहल जाएगा दिल

एक यूजर ने लिखा: “आज के समय में ऐसे शिक्षक मिलना सौभाग्य की बात है जो सुविधाओं से ऊपर बच्चों के भविष्य और उनके प्रेम को रखते हैं।” दूसरे ने कमेंट किया: “ये सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी नहीं, बल्कि इन बच्चों की जिंदगी संवारने वाले असली फरिश्ते हैं।”

एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – सरकारी टीचर रोज़ 100 किलोमीटर कार से आते-जाते हैं.. कितनी अच्छी ज़िंदगी है। बच्चों का प्यार भगवान के प्यार का ही एक रूप है। बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स शिक्षकसकी तारीफ कर रहे हैं।