Teacher Viral Video: आज के दौर में जहां शिक्षा अक्सर केवल किताबी ज्ञान और ग्रेड्स तक सिमट कर रह गई है, वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हमें याद दिलाता है कि एक शिक्षक वास्तव में कैसा होना चाहिए। किसी स्कूल का यह वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शिक्षिका अपनी चाशनी जैसी मीठी आवाज में बच्चों को श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश सुनाती नजर आ रही हैं।
सुरीली आवाज और अनमोल संस्कार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षिका क्लासरूम के बीच में खड़ी हैं और उनके चारों तरफ बच्चे बेंच पर शांत बैठे हैं। शिक्षिका बड़ी ही मधुर और शांत आवाज में गीता के श्लोकों का पाठ कर रही हैं और साथ ही उनका अर्थ भी बच्चों को सरल भाषा में समझा रही हैं। उनकी आवाज में इतनी कोमलता और शांति है कि न केवल क्लास में बैठे बच्चे, बल्कि वीडियो देख रहे यूजर्स भी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
आमतौर पर क्लास में बच्चों का शोर करना आम बात है, लेकिन इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि हर बच्चा अपनी शिक्षिका को एकटक देख रहा है और उनके एक-एक शब्द को बहुत ध्यान से सुन रहा है। ऐसा लग रहा है मानो क्लास में कोई आध्यात्मिक सभा चल रही हो।
जब बहन ने भाई को दिलाई उसकी ड्रीम बाइक, 2.25 लाख है शुरुआती कीमत; भावुक कर देगा वायरल वीडियो
यह वीडियो हमें प्राचीन भारत की ‘गुरुकुल परंपरा’ की याद दिलाता है, जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी जोर दिया जाता था। आज के समय में जब बच्चे मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में खोए रहते हैं, ऐसे में उन्हें गीता जैसे महान ग्रंथ के जीवन दर्शन से रूबरू कराना एक सराहनीय कदम है। शिक्षिका का यह अंदाज दिखाता है कि अगर पढ़ाने का तरीका दिलचस्प और भावनात्मक हो, तो बच्चे कठिन से कठिन विषय को भी बड़ी रुचि के साथ सीख सकते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया, यह देखते ही देखते वायरल हो गया। हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “काश! हमारे समय में भी ऐसी शिक्षिका होतीं, तो आज हमारा जीवन दर्शन कुछ और होता।” वहीं दूसरे यूजर का कहना था, “हर स्कूल में ऐसी ही क्लास होनी चाहिए, जहां बच्चों को किताबी पढ़ाई से इतर जीवन जीने की कला भी सिखाई जाए।”
- कई लोग शिक्षिका की आवाज की तुलना पुरानी फिल्मों की मशहूर पार्श्व गायिकाओं से भी कर रहे हैं। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि एक अच्छा शिक्षक वही है जो केवल दिमाग को ही नहीं, बल्कि आत्मा को भी शिक्षित करे। शिक्षिका के इस प्रयास ने न केवल बच्चों के मन में अध्यात्म का बीज बोया है, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश भी दिया है कि शिक्षा का असली उद्देश्य इंसान को एक बेहतर व्यक्ति बनाना है।
