अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के चर्चे पूरी दुनियां में हो रहे हैं। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के जाने माने सितारे नजर आए। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की। कई फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी इस शादी में मौजूद रहे।

हाल ही में अगस्त्य शाह ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें फूड काउंटर और विशाल बॉलरूम की झलक दिख रही है। यूट्यूब पर 8 मिनट लंबे व्लॉग में शाह बता रहे हैं कि कैसे गेस्ट लिस्ट से नाम गायब होने के कंफ्यूजन के कारण उन्हें वेन्यू में एंट्री लेने में परेशानी हुई। हालांकि इस कंफ्यूजन को दूर करने के बाद शाह को एंट्री मिल गई। इसके बाद वीडियो मेहमान और शानदार सजावट पर कैमरा घुमाते हैं।

“हर 40 मीटर पर लोग सितार बजा रहे थे, हर छत पर फूल खिले हुए थे और बाहर एक बड़ा सा पा्र्क था। शाह की वीडियो में सजावट की शानदार झलकियां हैं। आर्टिफिशियल घोड़े की झलियां काफी मन को मोह लेने वाली हैं। शाह कहते हैं कि सजावट ऐसी थी कि मैं बॉलरूम में लोटस और पर्ल के बीच मानो जैसे खो गया।

यहां देखें वीडियो-

बाद में वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रेया घोषाल और एआर रहमान लाइव प्रदर्शन कर रहे थे। वे वीडियो में कहते हैं कि भाई! यह शादी कुछ ऐसी है जैसा मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा या सुना है”। शाह ने यह भी दिखाया कि कैसे लोग मुकेश और नीता अंबानी से मिलने के लिए लंबी लाइनों में लगे थे।

अनंत अंबानी की शादी के भोजन के चर्चे भी हर जगह हो रहे हैं। शाह ने अपने व्लॉग में दिखाया है कि चलती हुई ट्रेन में एक बड़े मेज पर मेहमानों के लिए मिठाई परोसी गई थी 200 मीटर तक तो सिर्फ मिठाइयां ही लगी हुईं थीं। अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट ने 14 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, महेंद्र सिंह धोनी, किम कार्दशियन, जॉन सीना और कई अन्य मेहमान शामिल हुए थे। इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।