Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है। यह वीडियो है एक पायलट पिता का, जिसने अपनी नन्ही बिटिया की पहली हवाई यात्रा को जिंदगी भर के लिए यादगार बना दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इंडिगो के पायलट ने अपनी बिटिया का उसकी पहली यात्रा के दौरान विमान में स्वागत किया है।

सोशल मीडिया पर भावुक हुए लोग

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर captainwalker__ ने शेयर किया है में देखा जा सकता है कि उड़ान भरने से ठीक पहले पायलट पिता माइक पर आते हैं। उनकी आवाज में गर्व और प्यार साफ झलकता है, जब वे कहते हैं – “आज की उड़ान मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मेरी नन्ही बिटिया पहली बार हवाई यात्रा कर रही है। वो महज 18 महीने की है। मेरी बीवी भी साथ में ही है।”

बूढ़ी जिसे कहेगी उसे ही… बुजुर्ग ने कहा पत्नी के कहने पर बिहार चुनाव में दूंगा वोट, रिपोर्टर से कही ऐसी बात, Video हो रहा Viral

जैसे ही यह बात यात्रियों तक पहुंचती है, पूरा फ्लाइट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस अनोखे पल से बेहद प्रभावित हुए। किसी ने लिखा, “यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, पिता और बेटी के रिश्ते का सबसे खूबसूरत पल है।” वहीं, कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि प्यार भरी छोटी-छोटी बातें ही जिंदगी को खास बनाती हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से यह वीडियो देखते ही देखते हजारों व्यूज हासिल कर चुका है। इंस्टाग्राम पर यूजर्स इसे शेयर करते हुए कह रहे हैं कि यह वीडियो दिन की सबसे सुकून भरी चीज है। वीडियो इस बात का सबूत है कि जिंदगी की असली खुशियां किसी बड़ी उपलब्धि में नहीं, बल्कि ऐसे छोटे-छोटे पलों में छुपी होती हैं, जो हमेशा दिल में बस जाते हैं।

सास-बहू में था मां-बेटी जैसा प्रेम, सासू की मौत हुई तो शव से लिपटकर रोते हुए बहुरानी ने त्यागे प्राण, एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “और जब पैसेंजर्स में परिवार को लोग शामिल हों तो फ्लाइट उड़ाने की फीलिंग ही अलग होती है।” दूसरे यूजर ने कहा, “और उस अदृश्य पत्नी को भी धन्यवाद, जिसने इसे इतनी खूबसूरती से कैद किया है, शुक्रिया।” तीसरे यूजर ने कहा, “कमाल है! आप अपनी पूरी ज़िंदगी ऐसे ही ख़ास पलों के लिए जीते हैं!” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बहुत बढ़िया भाई। आपसे दोबारा मिलना अच्छा लगेगा। उम्मीद है कि एक खूबसूरत परिवार से मुलाकात होगी।”