भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसपर लिखा गया है, ‘दुबई की गर्मी।’ दरअसल भारतीय खिलाड़ी ने जिस तस्वीर को शेयर किया है उसमें वो बहुत आधुनिक नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने काले रंग का चश्मा लगा रखा है। साथ में एक अन्य महिला भी नजर आ रही हैं। तस्वीर पर कुछ यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कई यूजर्स ने तस्वीर को हॉट बताया है किसी ने बुरका पहनने की सलाह दी है।

एक यूजर्स पूछते हैं कि आपके पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब अख्तर कहां हैं। फेसल खान लिखते हैं ‘माशा अल्लाह।’ चिराग मच्छर लिखते हैं, ‘हॉट।’ हाला लिखते हैं, ‘एन्जॉय यूअर टाइम।’ सुल्ताम पठान लिखते हैं, ‘खूबसूरत लग रही हो।’ असगर अली लिखते हैं, ‘क्या हम दुबई में मिल सकते हैं? एक सेल्फी लेंगे।’ आर्यन सिंह लिखते हैं, ‘समुद्र पास में ही है शायद।’ यासीन खान लिखते हैं, ‘भाभी अच्छी लग रही हो।’ रवि जेसवाल लिखते हैं, ‘क्या आपका घर दुबई में है?’

वहीं एक यूजर तस्वीर में नजर आ रहीं अन्य महिला को लेकर सवाल पूछते हैं। सुमित शेखर लिखते हैं, ‘गर्मी तो आपने बढ़ा रखी है।’ आरिफ खान लिखते हैं, ‘भाभी आखिरी बार आप पाकिस्तान कब आए थे।’ अमित पांडेय लिखते हैं, ‘भारतीय सुपरस्टार सानिया मिर्जा दुबई में गर्मी बढ़ा रही हैं।’ विवेक लिखते हैं, ‘सानिया जी बुरका पहन लीजिए नहीं तो इस्लाम खतरे में आ जाएगा।’

 


ipt>