भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से एक ऐसी खबर आई, जिसके सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral News) होते ही लोग चुटकी लेते हुए कई तरह के कमेंट करने लगे। दरअसल, पाकिस्तान के एक शख्स जान मोहम्मद ख़ान (Jaan Mohammed Khan) के 60 वां बच्चा हुआ है। इसके बाद भी वह कह रहे हैं कि उनकी पत्नी अभी और बच्चे चाहती हैं। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं।
हाजी जान मोहम्मद ने कही यह बात
बीबीसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के हाजी जान मोहम्मद नाम के एक शख्स ने दावा किया है कि उसके 60 वां बच्चा हुआ है। चौथी शादी करने की योजना बना रहे हाजी जान मोहम्मद ने कहा,”वह आगे भी बच्चा पैदा करेंगे, अल्लाह जितने बच्चे देगा। हम उतने करते जायेंगे।’ 50 वर्षीय जान मोहम्मद ख़ान ने बताया है कि उनके 60 बच्चे हुए हैं, जिसमें से 5 की मौत हो गई और 55 बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
हाजी जान मोहम्मद ने कहा – दूसरीं पत्नियां भी चाहतीं और बच्चे हो
पेशे से डॉक्टर हाजी जान मोहम्मद ने बीबीसी बातचीत में बताया कि उनकी दूसरी पत्नियां भी चाहती हैं कि उनके और बच्चे पैदा हो। इसके साथ कहा कि उनके घर में बेटों की तुलना में बेटियां ज्यादा हैं। इनमें से कुछ लड़के और लड़कियों की उम्र 20 साल से अधिक है लेकिन अभी तक किसी की भी शादी नहीं हुई है क्योकि सभी पढ़ाई कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
@GauravG66529175 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,”लगता है कि हाजी साहब को पापुलेशन बड़ाने का इरादा है।” @IMinakshiJoshi नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- देश कंगाली के रास्ते है, हाजी जान मोहम्मद आबादी बढ़ाने के रास्ते। @Nimbalk40134450 नाम के एक यूजर लिखते हैं- गांव के सरपंच का इलेक्शन परिवार के वोट से ही जीत जाएगा।
@AshishTyagi22 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इन जैसों की वजह से ही देश गरीब हो रहा है। @aks_Bharat नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’पाकिस्तान को तो इसे एक घर नहीं, बल्कि एक जिला घोषित कर देना चाहिए। @souravshakti नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि खाने के लिए भले ही अन्न ना रहे धरती पर लेकिन जिहाद बराबर चलना चाहिए। @Rishikesh__ नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि हद कर दी भाई ने तो, खाने को दाना नहीं लेकिन बच्चे इनके हजार होने चाहिए।