नए साल का स्वागत हर किसी ने अपने-अपने तरीके से किया है। New Year’s Eve पर किसी ने क्लब में पार्टी की तो किसी ने फैमिली के साथ रहकर घर में ही जश्न मनाया तो कुछ लोगों ने New Year’s Eve को रात में सोकर ही सेलिब्रेट किया। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जो रात को 12 बजे न तो घर थे और न ही ऑफिस और न किसी पार्टी में बल्कि वह या तो किसी रेलवे स्टेशन पर थे या फिर किसी बस अड्डे पर। ऐसे लोगों के लिए भी सेलिब्रेशन का कुछ न कुछ इंतजाम जरूर किया गया। मुंबई के CSMT स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है जहां रात को 12 बजे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने ट्रेनों के हॉर्न पर ही डांस करके नए साल का स्वागत किया।
मुंबई के CSMT स्टेशन पर कुछ यूं हुआ नए साल का स्वागत
सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों के अंदर वायरल हो चुके इस वीडियो में भारतीय रेलवे ने गजब अंदाज में 2026 का स्वागत किया। यह वीडियो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) का है। यहां सभी प्लेटफॉर्म पर लगी घड़ियों में जैसे ही 12 बजे तो वहां खड़ी सभी मुंबई लोकल ट्रेन के हॉर्न बजना शुरू हो गए और हॉर्न की बीट पर लोग थिरकने लगे। यहां मुंबई लोकल के हॉर्न बजाकर नए साल का स्वागत किया गया। किसी ने इस अनोखे सेलिब्रेशन का वीडियो बनाया तो किसी ने अपने घर पर वीडियो कॉल करके इस सेलिब्रेशन को दिखाया।
लोगों ने हॉर्न बजते ही मनाई नए साल की खुशी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इस खास और यादगार पल को अपने-अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत प्लेटफॉर्म पर लगी डिजिटल घड़ी सी होती है। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री वीडियो में दिखते हैं और सभी अपने मोबाइल में उस पल को रिकॉर्ड करते हैं। तभी काउंटडाउन शुरू होता है और 12 बजते ही सभी ट्रेनों के हॉर्न बजने शुरू हो जाते हैं। एक साथ हॉर्न बजाने से यात्रियों ने खुशी मनाई और तालियां बजाईं और इस अनोखे जश्न को भारतीय रेलवे की हर साल की तरह एक क्रिएटिव पारंपरिक पहल बताया।
50 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
वायरल वीडियो इंस्टाग्रा पर the_railview नाम के अकाउंट से 31 दिसंबर की रात को ही पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 50 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है। वीडियो को 5 लाख के करीब लोगों ने लाइक भी किया है। इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कुछ लोगों ने बताया है कि CSMT पर हर साल इसी तरह का जश्न मनाया जाता है और पिछले साल भी यही हुआ था।
