भारतीय रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में भले ही कितनी भी तरक्की कर चुका हो, लेकिन ट्रेनों की हालत और उसमें सफर करने वालों लोगों की दुर्दशा आज भी बुरी है और ऐसा इसलिए है क्योंकि रेलवे का सिस्टम आज भी लचर है। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करना बदस्तूर जारी है। लोग रिजर्वेशन वाले डिब्बों में बिना टिकट जबरन यात्रा करते दिखाई देते हैं और ऐसे में सीट रिजर्व करके यात्रा करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां एक महिला ने स्लीपर कोच में भेड़ की तरह घुसी हुई भीड़ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
महिला का आरोप- IRCTC से नहीं मिली कोई मदद
ट्विटर पर वायरल इस वीडियो में एक महिला स्लीपर कोच में खड़ी दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कोच के अंदर लोग खचाखच भरे हुए हैं। महिला का दावा है कि यह सभी बिना टिकट के ही यात्रा कर रहे हैं। महिला ने इस वीडियो के जरिए बताया है कि उसने IRCTC से भी मदद मांगी है, लेकिन कोई मदद नहीं मिली है। यह वीडियो ट्विटर पर ‘खुरपेंच’ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसे 820.4K लोगों ने देख लिया है।
लोगों के रिएक्शन
ट्विटर पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों ने जमकर भारतीय रेलवे की आलोचना करना शुरू कर दिया है। लोग ट्रेन यात्रा में गुणवत्ता सुधार की मांग कर रहे हैं।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “सरकार बनने के बाद सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए, मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों को इसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है। ट्रेनों या जनरल कोचों की संख्या बढ़ाने के लिए सख्त नियम बनाएं।”
किसी ने महिला की आलोचना करते हुए कहा है कि जब ट्रेन 10 घंटे लेट आएगी तो क्या किया जा सकता है। मुझे खुद ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। मैं सामान के साथ कैसे जनरल डिब्बे में सफर कर सकता हूं।