Cylinder Fire Video: सिलेंडर ब्लास्ट की कई खबरें तो आपने पढ़ी होंगी, सिलेंडर में आग लगने से होने वाले धमाकों की वीडियो भी आपने देखी होंगी… सिलेंडर में लीकेज पर होने वाले ब्लास्ट के कारण कई बार जान और माल दोनों का नुकसान होता है… इसी वजह से लोग सिलेंडर में लीकेज होते देख चौकन्ने हो जाते हैं और अगर इस लीकेज की वजह से अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों X पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सुनाई दे रही लोगों की बोली और गाड़ियों के नंबर से ऐसा लगता है कि यह घटना यूपी वेस्ट के किसी जिले की। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक मार्केट में खाने की कुछ रेहड़ियां लगी हुई हैं और यहां एक सिलेंडर में आग लग जाने के कारण रेहड़ी वालों सहित आसपास के लोग व ग्राहक घटना वाली जगह से दूर भागते हैं।

वीडियो में एक-दो लोग सिलेंडर के पास जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आग की लपटों की वजह से पीछे हट जाते हैं….आसपास के लोग कुछ पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश भी करते लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलती है।

फूड डिलीवरी एप से कर रहा था ‘जासूसी’, युवती के दोस्त ने सोशल मीडिया पर बताई कहानी, यूजर्स बोले- गंभीर मामला है

तभी एक कुर्ता पाजामा पहले शख्स कहीं से सामने आता है और सिलेंडर को सीधा कर आग पर कंट्रोल करने की कोशिश करने लगता है। इस काम में एक अन्य व्यक्ति उसकी मदद करता है। देखते ही देखते कुर्ता पाजामा पहले व्यक्ति सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लेता है। जैसे ही सिलेंडर में लगी आग बुझती है, आसपास पूरा घटनाक्रम देख रहे लोग तालियां बजाने लगते हैं। वायरल वीडियो में कुछ लोग यह कहते भी सुनाई पड़ रहे हैं कि ‘सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने वाला बहुत हिम्मती आदमी है।’

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट

इस वीडियो पर लोग कई तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। अजय जांगिड़ नाम के एक यूजर लिखते हैं, “बहादुरी को सैल्यूट”। विधायक जी नाम के एक यूजर लिखते हैं, “बिलकुल अच्छा काम किया है चाचा ने”। राजेंद्र कुमार सैनी नाम के एक यूजर लिखते हैं, “कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन डर बहुत बड़ी चीज है केवल सिलेंडर के ऊपर के ढक्कन को खोलना है सब कुछ आसानी से शांत हो जाता है।”

(नोट – यह वीडियो X पर वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है और किस जगह का है, वीडियो वास्तविक है या जागरूकता प्रचार का हिस्सा है, जनसत्ता डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता।)