Bride Groom Viral Video: आजकल शादी में दूल्हा-दुल्हन का डांस करना उतना ही महत्वपूर्ण हो गया है, जितना लंबे समय से चला आ रहा कोई रस्म। नवदंपति अपनी शादी को फुल एंजॉय करते हैं। वे डांस करते है, गाना गाते हैं या अन्य फन एक्टिवी करते हैं, जिनके वीडियो आएदिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनदिनों भी एक दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने आप में ही काफी अतरंगा है।
साथ डांस करते दिखे दूल्हा दुल्हन
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर makeup_bysaima नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक दूल्हा ढोल की बीट पर ठुमक-ठुमककर नाच रहा है। नाचते-नाचते वो अपनी दुल्हन की ओर बढ़ता है और उसे भी डांस ज्वाइन करने का इशारा करता है। ऐसे में दुल्हन भी धीरे-धीरे थिरकना शुरू करती है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि चूंकि ढोल की बीट काफी फास्ट थी, इसलिए दुल्हन अपना चप्पल उतारती है और पूरे जोश में दूल्हे के साथ डांस करता शुरू कर देती है। वो अपनी कमर इस कदर घुमाती है कि वहां खड़े लोग और यहां तक की दूल्हा भी एक पल को चौंक जाता है। इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। वीडियो के संबंध में बताया गया है कि दूल्हा भारतीय है जबकि दुल्हन अफ्रिकन है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 38 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। कुछ यूजर्स ने नवदंपति के डांस को फनी बताया है, जबकि अन्य ने उनकी तारीफ की है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “हाहाहा, दुल्हन का शानदार प्रदर्शन।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे बहुत पसंद आया कि उसने कैसे अपने फ्लिप-फ्लॉप उतारे।” तीसरे यूजर ने कहा, “वो कहती है कि भाई रुको, मुझे अपनी संस्कृति समझ आ गई!! कसम से वे बहुत खूबसूरत हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अफ्रीकी भारतीय… उनका बच्चा गाना गा सकेगा, डांस करेगा खेल और गणित में भी अच्छा होगा।”