कुछ ही दिनों में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत होने जा रही है। सभी टीमों के क्रिकेटर्स इस वक्त इस लीग की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के उप-कप्तान और बल्लेबाज रोबिन उथप्पा आईपीएल को लेकर खासी तैयारी कर रहे हैं। वह अपने खेल को बेहतर बनाने के साथ ही फिटनेस पर भी फोकस कर रहे हैं। उथप्पा इस वक्त अपनी बॉडी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बॉडी की ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर हर किसी को बेहद आश्चर्य हो रहा है। उथप्पा ने सितंबर 2017 की एक तस्वीर की तुलना वर्तमान की तस्वीर से करते हुए दो फोटो पोस्ट की हैं। 6 महीने पहले की तस्वीर में वह काफी मोटे लग दिख रहे हैं, जबकि वर्तमान की तस्वीर में रोबिन की बॉडी पूरी तरह से शेप में दिख रही है और उनके सिक्स पैक एब्स भी दिख रहे हैं। 6 महीनों में ही उथप्पा ने अपने शरीर को पूरी तरह से फिट कर लिया। उन्होंने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा, ‘सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच। इस प्रक्रिया पर विश्वास कीजिए।’

Build, Grow, Conquer!! #lovingit #imcomingforit #teamindia

A post shared by Robin Uthappa (@robinaiyudauthappa) on

उनके फैन्स अपने पसंदीदा क्रिकेटर की फिटनेस को देखकर बेहद खुश हैं और उन्हें बधाई दी। एक यूजर ने कमेंट कर पूछा कि आखिर उथप्पा ने ऐसा क्या किया कि उनकी बॉडी में इतना बड़ा बदलाव आ गया। वहीं कुछ लोग उनसे डाइट टिप्स मांगने लगे। एक यूजर ने कहा कि उथप्पा ने बहुत ही सही समय पर खुद को फिट किया, क्योंकि अभी आईपीएल में वह केकेआर की तरफ से खेलने जा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग रोबिन को अपनी प्रेरणा बता रहे हैं।

बता दें कि रोबिन उथप्पा इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में खेल रहे हैं। वह साल 2014 से ही केकेआर का हिस्सा हैं। इससे पहले उथप्पा पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम में थे। उससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे। उथप्पा ने आईपीएल में पदार्पण मुंबई इंडियन्स की तरफ से किया था। रोबिन उथप्पा ने अभी तक 149 आईपीएल मैचों में 143 इनिंग्स खेली हैं और 29.5 के औसत से 3778 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 55 अर्थशतक लगाए हैं। इसके अलावा उथप्पा ने 46 वनडे मैचों में 42 पारियां खेलते हुए 949 रन बनाए हैं।