Army Jawan Viral Video: भारतीय सेना के जवानों का जीवन अनुशासन और त्याग की एक ऐसी गाथा है, जिसे समझना हर किसी के बस की बात नहीं। जहां हम अपने जन्मदिन की प्लानिंग हफ्तों पहले से बनाने लगते हैं, वहीं देश की हिफाजत में तैनात एक जवान को यह तक याद नहीं रहा कि आज उसका जन्मदिन है।

जन्मदिन की याद दिलाती नजर आई

सोशल मीडिया पर इनदिनों वायरल हो रहे एक वीडियो (Viral Video) ने लोगों को भावुक कर दिया है, जिसमें एक बेटी अपने फौजी पिता को उनके जन्मदिन की याद दिलाती नजर आ रही है।

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि एक जवान वर्दी पहने अपनी ड्यूटी पर तैनात है। तभी उसके फोन की घंटी बजती है और उसकी बेटी का वीडियो कॉल आता है। बेटी उत्साह से चिल्लाकर कहती है— “हैप्पी बर्थडे पापा!”

घर में जगह नहीं है… वृद्धाश्रम की दहलीज पर आंसू पोंछती बेबस मां, छोड़ने आई बेटी की बेरुखी का Viral Video देख पसीज जाएगा दिल

हैरान करने वाली बात यह थी कि जवान के चेहरे पर पहले अचरज के भाव आए, जैसे उसे याद ही न हो कि आज का दिन उसके लिए खास है। उसने मुस्कुराते हुए अपनी बेटी से बात की और उसे बताया कि ड्यूटी की व्यस्तता में वह दिन और तारीख भूल गए थे। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है – अच्छा, आज मेरा जन्मदिन है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजन्स जवानों के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: “हम अपने घरों में चैन से अपना जन्मदिन मना पाते हैं क्योंकि सरहद पर कोई अपना जन्मदिन और अपनी खुशियां कुर्बान कर खड़ा है।” दूसरे का कमेंट था: “यही असली देशभक्ति है। अपनी पहचान और अपनी खुशियों से पहले देश को रखना।”

आराम की उम्र, फिर भी सिर पर ‘मजबूरी’ का बोझ! कूली का काम कर रहे बुजुर्ग का Video वायरल; कहानी सुन भर आएंगी आंखें

बहरहाल, यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि वर्दी के पीछे एक पिता, एक बेटा और एक पति भी है, जो अपनी भावनाओं को दबाकर देश को प्राथमिकता देता है। बच्ची का अपने पिता को विश करना और फौजी का अपनी मुस्कान के पीछे का अकेलापन छिपाना, हर किसी के दिल को छू गया है।