Indian Army Viral Dance: ओहो डेडी जी दे कैश उत्थे करी जावे ऐश साडा बापू जिमीदार किथो लेके देवे कार… पंजाबी गाने पर देश के जवानों ने ऐसा डांस किया है कि देखने वाले भी खुश हो रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखकर किसी का भी दिन बन सकता है औऱ उसका स्ट्रेस छू मंतर हो सकता है। फौजी भाईयों का डांस देखने लायक है, लोगों ने जमकर तारीफ की है। एक-एक स्टेप में मस्ती भरी है, उनका जोश देख लोगों ने ताली बजाई है।
देश के सैनिकों ने दिल खोलकर डांस किया है। हमारे सेना के जवान देश की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, हम चैन की नींद सो सकें इसलिए वे दिन-रात चौकन्ने होकर अपना कर्तव्य निभाते हैं फिर भी उनके चेहरे पर निराशा देखने को नहीं मिलती, उनके लिए देश प्रेम सर्वोपरि है।
यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि किसी भी सिचुएशन में हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए और खुद को ठीक रखने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए। डांस औऱ गाना दोनों ऐसे चीज है जिससे दिमाग का स्ट्रेस कम होता है औऱ मन खुश होता है। वायरल वीडियो में सैनिक एक जहर एकत्र होकर पंजाबी गाने पर झूम रहे हैं, वे खुल कर नाच रहे हैं। सैनिकों का यह रूप देख लोगों को खुशी हो रही है। इस वीडियो पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं, लोगों ने भर-भर के कमेंट किए हैं।
एक ने लिखा है, पता नहीं मैं भी बहुत खुश हो रहा हूं। दूसरे ने लिखा, हमारा देश के हीरो खुश होते हैं तो सारे भारतीय खुश हो जाते हैं। तीसरे का कहना है कि लगता है कि पाकिस्तानियों की फिल्डिंग सेट हो गई है। एक अन्य ने लिखा है फौजी भाईयो को खुश देख कर में भी खुश हो गया। एक ने कहा है कि वॉव वेरी नाइस वीडियो सॉन्ग, ग्रेट इंडियन हीरो। लोगों का कहना है कि मोज कर दी। लव यू मेरे फौजी भाईयों, जय हिन्द।
आप भी देखें वायरल वीडियो-