ICC वर्ल्ड कप का सबसे दिलचस्प मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह महामुकाबला भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर लोगों में काफी क्रेज है और बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने वाले हैं। हालांकि संभावना है कि पाकिस्तानी समर्थक इस मैच में कम ही रहेंगे लेकिन पाक क्रिकेट के सबसे बड़े प्रशंसकों में से एक चौधरी अब्दुल जलील, उर्फ ‘क्रिकेट चाचा’ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। चौधरी अब्दुल जलील का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

अहमदाबाद पहुंचे ‘क्रिकेट चाचा’ सड़क पर घूमते और नारे लगाते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। ‘क्रिकेट चाचा’ सड़क पर नारेबाजी कर रहे थे तो भारतीय लोग उनके नारे का जवाब दे रहे थे। उन्होंने जोर से नारा लगाते हुए कहा कि ‘जीतेगा भाई, जीतेगा!’ तो वहां मौजूद लोगों ने जवाब देते हुए कहा कि ‘इंडिया जीतेगा’।

इसके बाद क्रिकेट चाचा अपना सिर खुजलाने लगे। उन्होंने कहा कि एक बार मेरे लिए भी नारे लग जाएं और एक बार आपके लिए। इसके बाद उन्होंने जोर से कहा-पाकिस्तान..। इसके जवाब में लोग शांत हो गए। इस पर चौधरी अब्दुल जलील ने कहा कि देखो, कोई भी जीते, मुझे तो ख़ुशी होगी।

अपने कपड़े पर चौधरी अब्दुल जलील ने लिखा था, ‘जिस देश में गंगा बहती है, उसे देश की मेरी बीवी है’ यह लाइन पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देश में से कोई भी ये मैच जीतेगा तो मुझे ख़ुशी ही होगी। सोशल मीडिया पर ‘क्रिकेट चाचा’ का वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘चाचा के साथ यहां प्रैंक हो गया है।’ रोहित ने लिखा, ‘हिम्मत तो देखो अंकल की, इतने भारतीय के बीच खड़े होकर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘क्रिकेट प्रेमी किसी उम्र के मोहताज नहीं होते, वेलडन चाचा जी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे क्रिकेट प्रेमियों से ही क्रिकेट का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘चाचा जी को सदमा ना लग गया हो, क्योंकि वह उम्मीद से उलटा जवाब पाए हैं।’