भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे टेस्ट मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे व BCCI सचिव जय शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। जय शाह ने पीएम की उनकी तस्वीर भेंट की। जिस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए ट्वीट किया। जिस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किया।
जय शाह ने पीएम मोदी से की मुलाकात
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच को लेकर लोगों में जबरजस्त का उत्साह दिखाई दिया। वहीं, दोनों देशों के पीएम ने सोने का मुलम्मा चढी गोल्फ कार में स्टेडियम का चक्कर लगाया। इस बीच जय शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कांग्रेस के साथ आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी जय शाह और मोदी की तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं।
कांग्रेस ने पीएम मोदी और जय शाह की फोटो पर ली चुटकी
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी और जय शाह की फोटो शेयर करते हुए लिखा,’नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नरेंद्र मोदी जी को नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर भेंट करते नरेंद्र मोदी जी के दोस्त के बेटे।’ वेस्ट बंगाल कांग्रेस सेवादल के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- परिवारवाद पर आज बहुत कड़ा प्रहार करते हुये। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, नरेंद्र मोदी जी ने, नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर को, नरेंद्र मोदी जी के दोस्त के बेटे जय शाह जी के हाथों से ग्रहण किया। कांग्रेस नेता हितेंद्र ने कमेंट किया- शाहजादे को मालूम है कि तानाशाह को क्या पसंद है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडीयम में नरेंद्र मोदी को नरेंद्र मोदी की फ़ोटो देकर सम्मानित करते हुए जय अमित शाह।
यूज़र्स ने कांग्रेस को दिया ऐसा जवाब
कांग्रेस द्वारा किये गए ट्वीट पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कई तरह के सवाल कर रहे हैं। @AJ_Opinion नाम के एक यूजर ने लिखा- प्रधानमंत्री रहते हुए नेहरू ने तत्कालीन राष्ट्रपति से नेहरू को भारतरत्न दिलवा कर नेहरू को खुश किया। प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा ने तत्कालीन राष्ट्रपति से इंदिरा को भारतरत्न दिलवा कर इंदिरा को खुश किया। फिर भी मन नहीं भरा तो ढेरों सड़के, योजनाओं, पार्क के नाम अपने नाम पर रख दिये।
@stvashish नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- चलो मोदी जी को अपनी फोटो ही भेंट में मिला है, जरा बताना वो कौन कांग्रेसी थे जिन्होंने खुद को भारत रत्न दिया था। @shauryabjym नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- स्वयं से स्वयं को भारतरत्न देने वालों को ये सब शोभा नही देता श्रीमान।
@PremSanataniHB नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया कि नेहरू ने नेहरू को भारत रत्न अवॉर्ड दिया। सोनिया गांधी ने सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया। नेहरू ने नेहरू के नाम से योजना के नाम रखे। राजीव ने राजीव नाम से एयरपोर्ट का नाम रखा। सोनिया विश्व की चौथी अमीर महिला बन गई लेकिन मोदी खुद के लिए प्रोपर्टी नहीं बनाये देश के लिए किए हैं।