भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हरा दिया। हालांकि मैच के दौरान जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब एक बड़ी घटना होते-होते बची। दरअसल 16वें ओवर में भारतीय टीम 89 रन पर खेल रही थी। तभी टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा गंभीर रूप से चोटिल होने से बच गए। उनके सिर पर गंभीर चोट लग सकती थी।
भारतीय पारी के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को गेंदबाजी की। रोहित ने इस गेंद पर एक रन लिया। तभी ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर मैथ्यू वेड ने गेंदबाज ट्रैविस हेड की तरफ थ्रो फेंका जो नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे रोहित के सिर पर जाकर लगी। हालांकि रोहित ने हैलमेट पहन रखा था इसलिए उन्हें चोट नहीं आई। इस वक्त अजिंक्य रहाणे 50 रन और रोहित शर्मा 38 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 313 रन ही बना सकी।
