सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सहयोगी दलों की विधायकों की बैठक में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था। सपा विधायकों की बैठक में ना बुलाए जाने से शिवपाल यादव नाराज दिखे। इसी विषय पर एक टीवी चैनल पर चर्चा हो रही थी। जितने एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से अपर्णा यादव और शिवपाल को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने शायरी के जरिए अखिलेश यादव पर तंज कसा।

इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से सवाल किया कि क्या अपर्णा यादव की तरह शिवपाल यादव को भी आप बीजेपी में शामिल करेंगे? बीजेपी प्रवक्ता ने एक शायरी के जरिए अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘राहें तके इश्क में, रोता है क्या? आगे देखिए होता है क्या?’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव का ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा रहा है। 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन का जिक्र कर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जैसे इन्होंने हाथ का साथ पकड़ा और फिर उसे झटक दिया। 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर कहा कि बुआ और बबुआ का साथ था लेकिन परिणाम आने के बाद साथी पीछे छूट गया।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से शिवपाल के साथ हो रहा है, उसी तरह से ओमप्रकाश राजभर की तरह भी होगा। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही इस बात पर आशंका जाहिर की थी कि अखिलेश यादव भरोसेमंद साथी नहीं हैं।

शिवपाल पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वह इतने अनुभव वाले नेता हैं । इसके बावजूद भी उन्होंने अखिलेश यादव का साथ किया था। उनकी जो दुर्गति हो रही है, उसका कारण वह स्वयं हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का कुनबा छोड़कर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने बीजेपी का साथ पकड़ लिया था। वहीं शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था।