भविष्य में एक ऊंचा स्थान प्राप्त करने के लिए आपको स्नातक की डिग्री लेने की जरूरत नहीं है। बिना स्नातक की डिग्री प्राप्त किए आप आसानी से एक कामयाब इंसान बन सकते है। आपके कर्म और आपकी मेहनत ही आपको कामयाबी के शिखर तक पहुंचा सकती है, इसके लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य नहीं है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फील्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें अपना करियर बनाने के लिए आपको स्नातक डिग्री की आवश्यक्ता नहीं होगी। पहले हम बात करते हैं कमर्शियल पायलट की।

कमर्शियल पायलट

कमर्शियल पायलट बनने के लिए किसी भी प्रकार की किताबी योग्यता की जरूरत नहीं है। किसी भी हाई स्कूल से पायलट बनने का डिप्लोमा लेकर आप कमर्शियल पायलट बन सकते है। आपको बस एक ऐसी संस्थान की जरूरत है जो कि आपको पायलट बनने के सभी गुण सिखा सके। कमर्शियल पायलट बनने के लिए आपको बारहवीं पास होना जरूरी है। बारहवीं कक्षा में आपके पास फिज़िक्स, केमेस्ट्री और गणित विषय होना चाहिए, क्योंकि तभी आप पायलट बनने के लिए दाखिला ले पाएंगे। कमर्शियल पायलट बनने के बाद आप मासिक 5-6 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

कसिनो मैनेजर

कसिनो मैनेजर की नौकरी में आपको रोज सुचारु रूप से कसिनो का परिचालन करना होता। इसके लिए आपके पास अच्छा संचार कौशल, और कसिनो में खेले जाने वाले खेलों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। भारत में कसिनो कम है और जो भी हैं वह ज्यादातर आपको गोवा के शिप्स पर दिखाई देंगे। अगर कसिनो मैनेजर बनना चाहते है तो आपको लास वेगास का रुख करना चाहिए। लास वेगास को कसिनो का अड्डा कहा जाता है। कसिनो मैनेजर सालाना आय 32 हजार से 58 हजार डॉलर है।

 

वेब डेवलपर

वेब डेवलपर बनने के लिए आपको वेबसाइट्स और इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आपको कोई स्नातक डिग्री की जरूरत नहीं है। आजकल हर संस्थान की अपनी एक वेबसाइट होती है जो कि पूरी तरह से सोशल मीडिया पर निर्भर होती है ताकि संस्थान अपने काम को आगे बढ़ा सके। एक वेब डेवलपर को वेब की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। अगर आपके पास जानकारी होगी तो आप आसानी से एक वेबसाइट बना सकते है और काफी मोटी रकम कमा सकते है। एक वेब डेवलपर शुरुआत में महीने में 8 से 10 हजार रुपए तक कमा सकता है और जैसे-जैसे उसे अनुभव होता है वैसे ही उसकी कमाई भी आसमान छूने लगती है। अच्छे अनुभव के बाद वेब डेवलपर महीने के 80 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकता है।

शेफ

अगर आपको मसालों की समझ है और फिर उन मसालों के साथ बेहतरीन खाना बना सकते हो तो आप एक बहुत अच्छे शेफ साबिक होगा। इसके लिए किसी किताबी शिक्षा की भी जरूरत नहीं है। बस मसालों की समझ होनी चाहिए। अगर आपको समझ नहीं है और आप एक शेफ बनना चाहते हो तो आप एक शॉर्ट टर्म कोर्स करके अच्छा खाना बनाना सीख सकते हैं। खाना बनान सीखने के बाद आप किसी भी हॉटल में नौकरी कर सकते हैं।एक शेफ की कमाई मासिक 7 हजार से 10 हजार रुपए होती है।

रियल स्टेट ब्रोकर

इस काम के लिए कोई कीमत तय नहीं होती है। एक रियल स्टेट ब्रोकर को जमीन या किसी फ्लैट का सौदा कराना होता है। इसके लिए ब्रोकर को जमीन बेचने वाली और खरीदने वाली दोनों ही तरफ से काफी मोटी रकम मिलती है। इसके लिए आपको स्नातक की डिग्री की जरूरत नहीं है। आपको इसके लिए केवल कानून मुद्दों का ज्ञान होना चाहिए। इस काम में आप एक डील कराने पर लाखों कमा सकते हैं।

फ्लाइट अटेंडेंट

लोगों के दिमाग में हमेशा यह चलता रहता है कि हवाई जहाज में कोई भी नौकरी कर अच्छी तनख्वा पा सकता है, जो कि काफी हद तक सही भी है। बारहवीं पास करने के बाद आप एक फ्लाइट अटेंडेंट आसानी से बन सकते हैं, बशर्ते आपका संचार कौशल अच्छा हो। फ्लाइट अटेंडेंट की सैलरी उनके अनुभव पर निर्भर करती है। एक फ्रेशर को 20 हजार से 25 हजार रुपए तक मासिक सैलरी मिलती है। एक दो साल काम करने के बाद उनकी तनख्वा डबल हो जाती है। इतना ही नहीं एक फ्लाइट अटेंडेंट को विदेशों में घूमने का मौका भी मिलता है।

प्राइवेट इंवेस्टिगेटर उर्फ जासूस 

ब्योमकेश बक्शी का नाम तो आपने सुना ही होगा। बक्शी एक प्राइवेट इंवेस्टिगेटर थे, मतलब कि जासूस। जासूस के काम में आपको सतर्क और बहुत ही समझदारी के साथ काम करना पड़ता है। जासूसी करते समय थोड़ी सी भी चूक आपको मुश्किल में डाल सकती है। आजकल कई लोग अपने निजी कामों के लिए जासूसों को पैसे देकर अपना काम करवाते है। जासूसी का काम बहुत ही रिस्क वाला होता है। जासूसी के काम में एक महीना भी लग सकता है और एक साल भी लेकिन इसमें आपको मुंह मांगे पैसे मिलते है। किसी भी काम को करने से पहले उसकी कीमत पहले ही तय कर ली जाती है, फिर वह 2 लाख भी हो सकती है और 10 लाख भी।

बारटेंडर

बारटेंडर का काम तो आप जानते ही होंगे, नहीं जानते तो आपको हम बता दें कि बारटेंडर का काम होता है आपको नए-नए प्रकार के पेय पदार्थ पिलाना। अब आप सोत रहे हैं कि ऐसा काम तो कोई भी कर सकता है, नहीं ऐसा कतई भी नहीं है। बारटेंडर के पास वह गुण होता जो कोई भी आसानी से सीख सकता। यह कला सीखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। बारटेंडर का पेय को परोसने का जो स्टाइल होता है वह बहुत ही गजब का होता है। बारटेंडर पहले पेय पदार्थों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों को दिखाता है और बाद में उन्हें पेय सर्व करता है। अगर आप बारटेंडर बनना चाहते हैं तो आपको यह कला आनी चाहिए। एक बारटेंडर एक दिन में 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक कमाता है।

सोशल मीडिया एक्सपर्ट

आज के समय में सोशल मीडिया एक्सपर्ट होना एक बेहतरीन काम है। आजकल सभी काम वेबसाइट्स के जरिए किए जाते हैं। वेबसाइट का नाम आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया एक्सपर्टस की सलाह की जरूरत पड़ती है। अगर कंपनी अपने बांड को मार्किट में उतारना चाहती है तो उसके लिए भी सोशल मीडिया एक्सपर्ट की सलाह लेना आज के समय में जरूरी हो गया है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट बनने के लिए आपको इंटरनेट और मार्किट की अच्छी जानाकरी होनी चाहिए। एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट महीने में करीब 60 हजार रुपए तक कमा सकता है।