केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि जब तक सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती है तब तक हम अपने घर वापस नहीं जाएंगे। किसान संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में हाल में ही उत्तर प्रदेश में किसान महापंचायत का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

किसान मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए एक न्यूज़ कार्यक्रम में आए राकेश टिकैत से एंकर ने किसान महापंचायत की रिपोर्टिंग के दौरान अपने साथ हुई परेशानी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमारी मदद ऊपर से भगवान कर रहे हैं और नीचे से चैनल वाले कर रहे हैं। आज तक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘दंगल’ में एंकर चित्रा त्रिपाठी ने राकेश टिकैत से सवाल पूछा कि मुजफ्फरनगर में आप लोगों की जब रैली हुई थी मेरी भी वहां पर मौजूदगी थी।

उन्होंने आगे पूछा कि किसान नेता है आप..यकीनन किसानों की बातों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। बड़ी विनम्रता से मैं सवाल पूछ रही हूं कि अगर वहां पर कोई रिपोर्टिंग के लिए जाता है तो नारेबाजी की जाएगी? रिपोर्टिंग करने नहीं दिया जाएगा। क्या आप से सवाल पूछने का हक है राकेश साहब या नहीं? उन्होंने अपने सवाल पूछने के दौरान कहा कि सोशल मीडिया पर कई दर्शकों ने मुझसे कहा था कि जब राकेश टिकैत मिले तो यह सवाल उनसे जरूर पूछिएगा?

इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि बिल्कुल सबको सवाल करने का अधिकार है। हम तो सारी रिपोर्ट का सम्मान करते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए किसान नेता राकेश टिकैत कहते हैं कि, ‘ हमने कई बार यह बात कही है कि ऊपर भगवान है और नीचे चैनल वाले हैं जो हमारी मदद कर रहे हैं। और कौन मदद कर रहा है हमारी?’

उन्होंने कहा कि 20 लाख लोगों में किसने आपके खिलाफ़ नारेबाजी की और उनसे आपने क्या कहा? वहां कई प्रकार के लोग थे। उनके जवाब पर एंकर चित्रा त्रिपाठी ने कहा कि आप उनसे अपने आप को अलग कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि इस तरीके का काम गलत है। जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरनगर में हाल में हुई किसान महापंचायत को कवर करने पहुंचीं एंकर चित्रा त्रिपाठी को नारेबाजी और विरोध का सामना करना पड़ा था।