उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून को बीजेपी (BJP) से निकाली गई नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई और जमकर पत्थरबाजी की गई। इस मसले पर उन्नाव के इंस्पेक्टर धर्मराज ने शायरी के जरिए लोगों को चेतावनी दी। जिस पर लोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का नाम लेकर घेरने लगे।

धर्मराज ने कही यह शायरी : उन्नाव के इंस्पेक्टर ने अपने शायरी के माध्यम से दंगाइयों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘पकड़-पकड़ कर हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले बलभर रेले जाएंगे। शेर है शेर ये बिल्ली नहीं है, उत्तर प्रदेश है ये, दिल्ली नहीं है। गुंडे और गुंडों के सभी झमेले जाएंगे और दंगा करने वाले बलभर रेले जाएंगे। बुरा किया है अब अच्छा अंजाम नहीं मिलने वाला, अगर बबूल बोये हो तो आम नहीं मिलने वाला। खेल जो तुमने खेला, वही खेले जाएंगे, दंगा करने वाले बलभर रेले जाएंगे।’

यूजर्स ने लिया अमित शाह का नाम : वीरेंद्र राय नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ये दरोगा जी तो सीधे दिल्ली पुलिस यानी हमारे गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दे रहे हैं। मनु नाम की एक यूजर ने लिखा – यूपी पुलिस के नुमाइंदे सीधा दिल्ली पुलिस को नीचा दिखा रहे हैं, दिल्ली पुलिस सीधा देश के गृह मंत्रालय अमित शाह को रिपोर्ट करती है। यह दिल्ली में रहने वाले हर नागरिक के लिए शर्म की बात है। अफसोस दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। क्या दिल्ली पुलिस भी नहीं मानती है?

हिमांशु नाम के एक यूजर ने लिखा कि अमित शाह को कमजोर बोल रहे हो। सैयद हसन नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – ओह माय गॉड… अमित शाह जी यह व्यक्ति आपका मजाक बना रहा है क्योंकि दिल्ली पुलिस तो आपकी है। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह पर इस तरह की टिप्पणी करना बिल्कुल भी सही नहीं है।

गोपाल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि मतलब दिल्ली पुलिस सही तरीके से काम नहीं कर पा रही है अमित शाह के नेतृत्व में, ये हम नहीं बल्कि यूपी पुलिस कह रही है। आलोक सिंह चौहान नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह समझाना चाहते हैं कि अमित शाह से योगी आदित्यनाथ बेहतर हैं। प्रशांत मिश्रा नाम के एक यूजर सवाल करते हैं – दिल्ली पुलिस अमित शाह के अंडर में आती है। आप कह रहे हो कि वह दिल्ली से संभालने में समर्थ नहीं हैं।