प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में एयरपोर्ट और का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष पर कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, पता नहीं कितनी सरकारी जाने के बाद योजना सामने दिखती थी। हमारी सरकार में शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन में हम करते हैं।

पीएम मोदी का पूरा बयान : प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर 12 सरकार जाने के बाद 1 – 2 पत्थर लगा दिया जाता था। पत्थर लटकता रहता था, दो चार सरकारें चलने के बाद कोई और आता फिर वो लगाता था। ना जाने कितनी सरकारों के आने जाने के बाद योजना दिखाई देती थी। हम आज उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हमारे द्वारा ही किया जाता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं। हमारे लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ये सिर्फ नारा नहीं है। कल आप दीप जला रहे थे, आज उमंग और उत्साह से उमड़ पड़े, और जहां तक मेरी नजर जा रही है, वहां तक लोग ही लोग हैं। इसका मतलब है कि लोगों को विकास चहिए।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स : मोहम्मद यूसुफ नाम के एक यूजर ने पीएम पर तंज कसते हुए लिखा – यह भी कह देते कि बेचते भी हम ही हैं और दूसरे के द्वारा बनाई हुई चीजों का नाम भी हम बदल देते हैं। मुरली मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि मोदी जी बहुत शिलान्यास और उद्घाटन कर लिए। अब कृपया गडकरी जी को प्रधानमंत्री बनाएं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ‘ पिछली सरकारों की स्कीम का नाम बदलकर अपनी स्कीम बता देते हैं। जरा यह भी बता दीजिए।’

हेमेंद्र मालवीय नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि एयरपोर्ट तो अडानी के लिए ही है। फिर उनसे ही उद्घाटन करवाया होता। मणिशंकर नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – हां बिल्कुल, देश बेच कर भी पैसा कमा लेते हैं। यह भी बता दीजिए। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका धन्यवाद करते हुए कमेंट किया है कि देवघर में एयरपोर्ट बन जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी।