एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान SDPI के सेक्रेटरी तस्लीम रहमानी ने कहा कि मुगलों के बिना राष्ट्र की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती थी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस देश में हिंदू नाम का कोई शब्द नहीं था। इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया और कहा कि, इनके लिए बाबर ही राष्ट्रपिता है।

टाइम्स नाउ नवभारत न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में तस्लीम रहमानी ने कहा कि राष्ट्र की परिकल्पना इस देश में कभी नही थी। जिनको आप लोग अक्रांता कहते हैं उन्होंने इस देश को अच्छा बनाने के लिए काम किया। वही इस देश के असली जनक रहे हैं। यहां के लोगों के पास हिंदू नाम का शब्द भी मौजूद नहीं था।

उनकी बात पर संबित पात्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, मुगलों ने ही इस राष्ट्र को बनाया… अगर मुगल न होते तो इस देश का निर्माण ही नहीं हो होता। एंकर नाविका कुमार ने भी तस्लीम रहमानी की बातों पर आपत्ति लेते हुए कहा कि आप किस तरीके की बात कर रहे हैं? क्या इस देश को मुगलों ने बनाया है?

इस डिबेट के वीडियो को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस पर कई ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाफिज रहमान नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि आप के हिसाब से सावरकर और गोडसे ने इस देश को बनाया है। दिलीप सिंह भाटी (@Dilip86791389) ने लिखा कि ऐसी गलत सोच रखने वाले मुसलमानों की वजह से ही देश के सभी मुसलमानों का विरोध किया जाता है।

वेद वीर नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मध्य काल के लुटेरे आक्रांताओं को कुछ लोग राष्ट्र के जनक के रूप में देख रहे हैं ।  इनको याद नहीं कि यह तथाकथित जनक ही इनके पूर्वजों के हत्यारे हैं। सत्य प्रकाश नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अगर भारत को बाबर ने बनाया तो हिंदू धर्म कहां से आ गया? उस हिसाब से तो भारत को मुस्लिम राष्ट्र होना चाहिए। फिर तो बंटवारे की जरूरत भी न पड़ी होती।