पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। इमरान खान के ट्रोलिंग का कारण बना है उनका एक बयान। दरअसल इमरान खान ने एक कार्यक्रम में ग्लोबल वार्मिंग पर बोलते हुए ये कह दिया कि पेड़ रात को ऑक्सीजन छोड़ते हैं। इमरान खान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शेयर करते हुए लोग इमरान खानी की पढ़ाई पर सवाल उठाते हुए उनके मजे ले रहे हैं। कुछ लोग उन्हें आईंस्टीन खान कहकर चुटकी ले रहे हैं।

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इमरान खान एक इवेंट में कहते हुए दिख रहे हैं कि, ‘पाकिस्‍तान में करीब 70 फीसदी ग्रीन कवर था, वह पिछले दस सालों में कम हो गया है। पेड़ हवा को साफ करते हैं। रात को ऑक्‍सीजन देते हैं और कार्बन डाई आक्‍साइड को ऑब्‍जर्व करते हैं।’

 

इमरान खान के बयान पर लोग लिख रहे हैं कि पाकिस्तानी पीएम ने ऑक्सफॉर्ड से यही सीखा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि प्लीज इमरान खान की पावर को अंडर स्टिमेट ना करें…नया पाकिस्तान के चैंपियन हैं…अगर वे कहते हैं, पेड़ रात में ऑक्सीजन देते हैं, तो इसका मतलब है, यह नए पाकिस्तान में होता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ हमारे मां बाप ने ऑक्सफोर्ड नहीं भेजा पढ़ने के लिए और हम बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़कर जाने की पेड़ दिन में ऑक्सीजन देते हैं

 

इमरान खान इससे पहले अभी हाल ही में जर्मनी और जापान की सीमा को एक दूसरे से मिलता हुआ बता दिया था। अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों के सामने इस तरह का बयान देने के बाद भी उनकी खूब किरकिरी हुई थी। पाकिस्तानी यूजर्स लिख रहे थे कि ऑक्सफोर्ड से ग्रैजुएशन करने वाले को इतना भी नहीं पता कि दोनों देश काफी दूर हैं।

हाल ही में इमरान खान ने अपने विरोधी बिलावल बुट्टो के एक बयान का मजाक उड़ाया था। अब इमरान खुद अपने बयानों के लिए ट्रोल हो रहे हैं।