मध्य प्रदेश की भाजपा नेता इमरती देवी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ चुका है, ऐसे में अब नेता, बाबाओं के शरण में भी पहुंचने लगे हैं। मध्य प्रदेश भाजपा की नेता इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बाबा से पूछती नजर आ रही है कि पिछले चुनाव में वह किस वजह से हार गईं?
इमरती देवी ने बाबा से क्या पूछा?
इमरती देवी सिद्ध पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंची थीं, जहां उन्होंने बाबा से पूछा कि मैं साफ सुथरी राजनीति करती हूं तो चुनाव में कैसे हराया गया? इसके जवाब में पंडोखर बाबा ने कहा कि राजनीति में उन्नति होगी, हराए हुए व्यक्ति का नाम नहीं लिया जायेगा लेकिन वो आपकी वर्तमान पार्टी का ही व्यक्ति है। इसके बाद वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हैं। साथ ही बाबा ने इमरती देवी की तारीफ की है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Shadab65272858 ने लिखा कि यूजर ने लिखा कि अब समझ आया कि हमारे भारत की राजनीति का ये हाल क्यों है? जनता वोट करती है इस उम्मीद में की उसका विकास होगा ,ये वोट लेने वाले अपने विकास के लिए यहां पहुंच रहे हैं। @8083Aman यूजर ने लिखा कि मध्य प्रदेश में कितना अंधविश्वास है, ये देख कर पता चल रहा इसलिए यहां बाबाओं की मौज है।
@KumarSoyat यूजर ने लिखा कि आपको आपकी पार्टी के नेता महाराज ने हराया है और जनता ने इसलिए वोट नहीं किया क्योंकि आपने पाला बदला है। नरोत्तम मिश्रा जी के क्षेत्र में जाकर आप कैसे जीत सकती हैं? @ashokkmrsingh यूजर ने लिखा कि इस देश का विकास कैसे हो सकता है, जब यहां इतनी अंधभक्ति है? एक यूजर ने लिखा मध्य प्रदेश के बाबाओं मौज है। नेता यहां दरवारी बने हैं और उनके इशारे पर राजनीति का ज्ञान ले रहे हैं।
बता दें कि इमरती देवी पहले कांग्रेस में थीं और फिर वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आ गई थीं। इसके बाद 2018 विधानसभा चुनाव में वह हार गई थी। चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी कई बार बीजेपी के बड़े नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ चुकी हैं। कई बार वह कह चुकी है कि बीजेपी के कुछ नेता उइन्हें चुनाव हराना चाहते हैं।