IAS Tina Dabi news: आईएएस टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी पैदल चलकर अचानक प्राइवेट अस्पताल पहुंच जाती हैं। इसके बाद वे सरकारी डॉक्टरों को देखकर भड़क जाती हैं। वे कहती हैं कि आप सरकारी डॉक्टर हैं आपको वहां ड्यूटी पर होना चाहिए आप यहां प्राइवेट अस्पताल में क्या कर रहे हैं। दिस इज नॉट डन।

डॉक्टर के खिलाफ लिया एक्शन

टीना डाबी ने आगे कहा कि आप कहेंगे कि मैं इधर से जा रहा था तो यहां आ गया। नहीं ये नहीं चलेगा… आपका नाम क्या है। इस बीच डॉक्टर कलेक्टर साहिबा के सामने बिलबिलाता नजर आ रहा है। वह धीरे-धीरे डीएम के सामने अपनी बात रखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि आईएएस अधिकारी उसकी एक नहीं सुनती हैं और उसकी क्लास लगा देती हैं। वे उस डॉक्टर का नाम नोट करने के लिए कहती हैं और कार्रवाई का आदेश देकर गुस्से में वहां से बाहर निकल आती हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि अफसर मैडम यहीं पर नहीं रुकती हैं, इसके बाद वे पास ही के एक दूसरे प्राइवेट पैदल चलकर ही जा रही हैं ताकि किसी को पता न चले। वे दूसरे अस्पताल में जाकर अचानक निरीक्षण करती हैं, मैडम को देख वहां हड़बड़ी मच जाती है। टीना डाबी फिर इसी तरह कई और प्राइवेट अस्पतालों में जाकर वहां के हालात का जायजा ले रही हैं। साथ ही वे इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कितने सरकारी डॉक्टर पैसा कमाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में ड्यूटी दे रहे हैं।

इस समय मैडम ने साधारण कपड़े पहने हैं, वे अपने साथ के कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर रही हैं। इस वीडियो को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। लोग इस वीडियो पर भर-भर के कमेंट कर रहे हैं। कई लोग टीना डाबी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। लोगों का कहना है कि हर जिले में ऐसे अधिकारियों की जरूरत है।

देखिए लोगों ने क्या कमेंट्स किए हैं-

एक यूजर ने कमेंट क्या है कि निजी अस्पतालों में देखा जाए तो भारी लूट खसोट मचा रखी हैं जिससे आम आदमी का निजी अस्पताल में जाना दुभर हो गया हैं! मनमानी करने वाले निजी अस्पतालों के संचालकों पर कार्रवाई के साथ और रजिस्ट्रेशन भी रद्द होना चाहिए! दूसरे ने लिखा “टीना डाबी” जी पर राजनीतिक दबाव नहीं आया तो बाड़मेर की दिशा और दशा बदल जाएगी। तीसरे ने कहा- शानदार मैडमॉ, बहुत अच्छा काम कर रहे हैं आप। जबरदस्त एक्शन मोड में हैं कलेक्टर साहिबा। अब टीना मैडम से हमें बहुत उम्मीदें हैं।

पैसा लूट सेन्टर प्राइवेट- वाह टीना जी वाह… जनता के लिए आप काम कर रही हो। सराहनीय कार्य… इसी तरह से सभी जिला कलेक्टर को काम करना चाहिए वो सक्षम हैं और पूरा जिला के मालिक भी होते हैं। इस बेचारे डॉक्टर को कार्य मुक्त ही कर देते ताकि प्राइवेट काम बिना टेंशन से कर सके। एक अन्य ने लिखा, बेशक… प्राइवेट अस्पतालों में सुधार आवश्यक है लेकिन सरकारी अस्पतालों में सफाई, चिकित्सकों की उपलब्धता, बिजली कि उपलब्धता आदि सेवाओं का निरीक्षण और उनमें सुधार भी जरूरी हैं। इस पर आपकी क्या राय है।