IAS अधिकारी और बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी भी कम नहीं है। आईएएस अधिकारी ऋतू सुहास हाल ही में सीता के वेश में नजर आईं। जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। भारतीय वेशभूषा में जब ऋतू मंच पर पहुंची तो सब उन्हें बस देखते रह गए।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश रेशम निदेशालय एवं खादी विभाग के द्वारा फैशन शो का आयोजन किया गया था, जिसमें ऋतू सुहास ने भी हिस्सा लिया। वह रेशम और खादी से बने कपड़े पहनकर सीता का के रूप में रामलीला के मंच पर पहुंची और रैंप वॉक किया। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
मंच पर आई तमाम मॉडल जहां वेस्टर्न लुक में दिखाई दीं तो वहीं ऋतू भारतीय पारंपरिक पहनावा पहनकर सबका ध्यान आकर्षित किया है। ऋतू सुहास के साथ दो अन्य मॉडल, जो राम और लक्ष्मण के वेश में दिखाई दिए तो वहीं ऋतू सीता के लुक में दिखीं।
ऋतु सुहास आईएएस अधिकारी हैं। वह नॉएडा के डीएम रहे सुहास एल वाई की पत्नी हैं, ऋतु सुहास मिसेज इंडिया-2019 का खिताब भी जीत चुकी हैं। उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऋतु सुहास ने खूब प्रचार प्रसार किया है और कई बार रैंप पर वाक करती नजर आ चुकी हैं। ऋतु सुहास अतिरिक्त निदेशक शहरी स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
ऋतु के पति सुहास एल वाई की गिनती एक तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। हाल ही में चीन में आयोजित हुए पैरा एशियाई गेम्स 2023 में सुहास एलवाई ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं। मूल रूप से कर्नाटक में शिमोगा जिले के रहने वाले सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं।