उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दोहन अपने सख्त तेवर के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह लेडी सिंघम के रूप में दिखाई दे रही हैं। दरअसल, एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने पहुंची डीएम साहिबा को घटिया सामग्री दिखाई दी तो वह भड़क गई।
भड़क गईं चंदौली डीएम
चंदौली के चकिया तहसील क्षेत्र के फिरोजापुर गांव में निर्माणाधीन आईआईटी बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने पहुंची ईशा दुहन फुलफॉर्म में दिखाई दी। वहां पहुंचते ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों की खबर ली। दरअसल, जब चंदौली डीएम निर्माणाधीन स्थल पर पहुंची तो उन्हें दिखाई दिया कि
यहां पर बिल्डिंग निर्माण सामग्री में घटिया ईटो का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको देखते ही वह भड़क गईं।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग निर्माण में इस्तेमाल होने वाली ईंट को उठाकर वह गुणवत्ता की जांच करने लगती हैं। जिसके बाद वह इस निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहती हैं, ‘मुझे कोई थर्ड क्वालिटी की चीज का इस्तेमाल होते हुए यहां मिला तो मैं आपके और आपके कांट्रेक्टर पर कार्रवाई करूंगी।’ उन्होंने ईट की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
गुस्से से हो गईं लाल
डीएम घटिया क्वालिटी की ईंट देखते ही गुस्से से लाल हो गईं। उन्होंने हाथ में ईंट की गुणवत्ता जांचते हुए कहा कि देखने से ही लग रहा है कि यह थर्ड क्वालिटी की ईंट है। उन्होंने आगे कहा कि जहां पर थर्ड क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल नहीं होगा। उन्होंने आगे कड़े शब्दों में कहा कि अगर इस तरह की स्थिति आगे दिखाई दी तो मैं किसी को भी छोड़ने वाली नहीं हूं।
डीएम ने कही ऐसी बात
डीएम ईशा दोहन ने बताया कि दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को फिरोजपुर, चकिया स्थित निर्माणाधीन आईटीआई भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है और मौके पर कम मजदूर कार्य करते हुए पाए गए। बता दें कि ईशा दोहन ने नाराजगी जताते हुए तेजी से निर्माण कार्य पूरे होने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि बायोटेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट ईशा दोहन ने 2014 में यूपीएससी की परीक्षा में 59 वीं रैंक हासिल की थी।