IAS दिव्या मित्तल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग उनपर फूलों की बारिश करते दिखाई दे रहे हैं। दिव्या मित्तल मिर्जापुर की जिलाधिकारी थीं और उन्होंने अपने व्यवहार और काम से लोगों का दिल जीत लिया। जब उनका ट्रांसफर हुआ तो विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उनपर फूलों की बारिश कर दी।
दिव्या मित्तल को मिर्जापुर से दी गई विदाई का वीडियो वायरल
दिव्या मित्तल को अब बस्ती के जिलाधिकारी के तौर पर नई जिम्मेदारी मिली है, इससे पहले वह मिर्जापुर में बतौर जिलाधिकारी कार्यरत थीं। मिर्जापुर में डीएम के पद पर रहने के दौरान दिव्या मित्तल के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वह जिले के विकास को लेकर अधिकारियों को फटकार लगा रही थीं। लोगों की मदद करने को लेकर भी वह खूब सुर्ख़ियों में रहीं। यही वजह थी कि उन्हें विदाई देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
लोगों ने कर दी फूलों की बारिश
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दिव्या मित्तल बैठी हुईं हैं और उनपर लोग फूलों की बारिश कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि ऐसी विदाई कुछ ही लोगों को नसीब होती है तो वहीं कुछ का कहना है कि ऐसे अधिकारियों को देश को जरूरत हैं, जहां भी रहेंगी, लोगों का भला होगा।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
मोहित गोयल नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘यह कोई सेलिब्रिटी या सुपरस्टार नहीं मिर्जापुर की निवर्तमान जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल जी हैं जिन्होंने पिछले 11 महीने से अपने कार्यों द्वारा मिर्जापुर के नागरिकों का दिल जीत रखा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मिर्जापुर की जनता ने IAS दिव्या मित्तल को ऐतिहासिक विदाई दी है। शायद ही ऐसी विदाई किसी अधिकारी को मिली हो।’
विमल पाण्डेय ने लिखा, ‘दिव्या मित्तल को उनके जनसेवा के कार्यो को लेकर जनता ने फूलों से सजा कर बस्ती के लिए विदा किया। मैडम ने अपने इनोवेटिव कार्यो से मिर्जापुर की जनता का दिल जीत लिया है।’ देवकी नंदन ने लिखा, ‘यह कोई बाबा या नेता जी नहीं हैं बल्कि मिर्ज़ापुर की DM रही दिव्या मित्तल हैं जिनको तबादले के बाद इस तरह विदाई दी जा रही है। कुछ के जीवन में दिव्या जी ने ज़रूर बदलाव किया होगा नहीं तो विदाई में कौन फूल बर्बाद करता।’
मिर्जापुर से ट्रांसफर के बाद IAS दिव्या मित्तल ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, कुछ कमियां थीं जिसे दूर करना चाहती थी। लोग कहते हैं कि यहां आकर लोगों के सपने पूरे हो जाते हैं, मेरे भी कई सपने पूरे होने वाले हैं। मुझे यहां बहुत स्नेह मिला है। ट्रांसफर के बाद भी मुझे इतना स्नेह मिल रहा है कि मैं अपने जीवन में कभी भी मिर्जापुर को भूल नहीं पाउंगी।