भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवाह प्रांत के बालाकोट में स्थित आंतकी संगठन जैश-ए-मौहम्मद के ट्रेनिंग कैंप को तबाह करने के लिए हवाई हमले। मंगलवार (26 फरवरी, 2019) को भारत सरकार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की। पुलवामा हमले के जवाब में भारत की इस प्रतिक्रिया पर देश-विदेश की मीडिया में खूब कवर किया गया। विभिन्न मीडिया चैनलों ने अलग-अलग ग्राफिक के जरिए भारतीय वायु सेना के हवाई हमलों के फुटेज दिखाए। हालांकि तेलुगु चैनल टीवी9 इस खबर की कवर को लेकर सुर्खियों बना हुआ है। खबर ब्रेक करने के दौरान टीवी एंकर जंगी वर्दी पहन न्यूज रूम में टॉय गन तक लेकर चले आए।
सोशल मीडिया में टीवी9 के एंकर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। टॉय गन हाथ में लिए न्यूज एंकर बता रहा है कि कैसे पंजाब और गुजरात के सीमाई इलाकों में भारतीय वायु सेना हाई अलर्ट पर थी। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब टीवी चैनल ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए खबर को अलग तरह से पेश किया है। पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद भी टीवी चैनल ने उनकी मौत की वजह बताने के लिए बिल्कुल वैसा ही बाथरूम तैयार कर दिया जिस कारण से श्रीदेवी की मौत की वजह बताई गई।
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गए। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। जैश का मुखिया मौलाना मसूद अजहर है। अजहर वहीं आतंकी है जिसे छुड़ाने के लिए आतंकियों ने भारतीय विमान का अपहरण कर लिया। भारतीय वायु सेना ने सीमाई इलाकों में मौजूद जैश के कैंपों को तबाह करने के लिए हवाई हमले किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 300-350 आतंकी मारे गए।
नीचे क्लिक कर देखें वीडियो-