Shocking Viral Video: प्यार-रिश्तों में धोखा पाने के बाद इंसान का दिल टूट जाता है। उसे समझ नहीं आता कि वो पूरे मामले में रिएक्ट कैसे करे। अपने साथी को किसी और के साथ देखकर इंसान एक पल को फिगरआउट ही नहीं कर पाता कि वो अब आगे क्या करे। कुछ लोग ऐसी परिस्थिति में हिंसक हो जाते हैं और मारपीट करने लगते हैं, जबकि कुछ खुद को नुकसान पहुंचाते हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हालांकि, एक शख्स ने पत्नी से धोखा मिलने के बाद कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के संबंध में दावा किया जा रहा है कि एक शख्स ने जब अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया तो उसने सरेआम पानी से उसकी मांग में लगा उसके नाम का सिंदूर धो दिया।
वीडियो के संबंध में दावा किया जा रहा है कि पत्नी की मांग से सिंदूर धुलने के बाद शख्स ने उसके प्रेमी से कहा कि वो उसकी मांग में अपने नाम का सिंदूर भरे और उसे अपने साथ लेकर चला जाए। घटना बीते महीने की बताई जा रही है। हालांकि, जनसत्ता स्वतंत्र रूप से वीडियो से संबंधित किसी दावों या स्थान की पुष्टि नहीं कर सका है।
यह भी पढ़ें – चंद सेकेंड में इस तरह कंडक्टर का फोन चुरा कर चलती बस से उतर गया चोर, हाथ की सफाई का Viral Video देख चौंके यूजर्स
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स लोटा में रहा पानी अपनी पत्नी की सिर पर डाल रहा है और उसकी मांग में लगा सिंदूर धो रहा है। इस दौरान पत्नी उसे ऐसा करने से रोकते हुए दिख रही है। जबकि वो रुकता नहीं है। वीडियो में अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं, जो पूरी घटना को कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं।
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने प्रतिकिया दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “शाबाश, अगर मरने से बचना है तो ये सही कदम है, नहीं तो क्या पता प्रेमी के साथ मिल कर पति को ठिकाने लगा दे। फिर प्रॉपर्टी भी इसकी और प्रेमी भी ऐश करेगा।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “सूटकेस में पैक होने से और जंगल में लावारिश मिलने से अच्छा है। उस पति ने सोचा होगा ये तो काम वासना में मानेंगे नहीं, उसे ही कुछ कठोर नहीं सरल कदम उठाने होंगे और उस मासूम पति ने मरता क्या न करता वाली स्थिति में अपनी बीवी को भरे मन से काम वासना से पीड़ित दूसरे मर्द को सौंप कर तीन जिंदगियां बचाईं।”