सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर दोस्तों में डर का माहौल बना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने दोस्तों के साथ चाय-सुट्टे की पटरी पर बैठा हुआ है। वह दोस्तों के साथ गप्पेबाजी में लगा हुआ है और टाइम पास कर रहा है। 4-5 दोस्त आऱाम से चाय की टपरी पर बैठे हैं।
इसी बीच सामने से शख्स की बीवी तमतमाए हुए आती है और उसका कॉलर पकड़ कर वहां से उठाती है। वह उसे सुनाती है और फिर खींचकर अपने साथ ले जाती है। बेचारे दोस्त वहां से उठ खड़े होते हैं और उनकी बोलती बंद हो जाती है, वे चुपचाप इस नजारे को देखते हैं।
इसके बाद बीवी अपने पति को खींचकर घर की तरफ ले जाती है, दोस्त डर के मारे थोड़ी देर बाद उनके पीछे-पीछे जाते हैं, यह देखने कि उनके दोस्त के साथ क्या हो रहा है। वीडयो काफी मजेदार है, लोगों का कहना है कि ऐसे पतियों को ऐसी बीवी ही मिलनी चाहिए।
पति भी बिना कुछ कहे चुपचाप बीवी के पीछे-पीछे चला जाता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि जनसत्ता इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट किया है।
लोगों का कहना है कि डर है भाई डर, एक ने लिखा है भाई बीवी हो तो ऐसी। वहीं एक ने कहा है भाबी का खौफ है। एक का तो कहना है कि मुझे इसी तरह की बीवी संभाल सकती है।
