Husband Wife Viral Video: महिलाओं को लेकर कई सारे मीम बनते रहते हैं। उनमें से एक जो सबसे कॉमन है वह यह है कि आखिर क्या चाहिए एक औरत को। इस बात को लेकर पुरुष चाहे वो पति हों या प्रेमी, परेशान रहते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर वो ऐसा क्या करें कि उनकी लेडी लव के चेहरे पर स्माइल आ जाए। कई बार ऐसा होता है कि वो कुछ करने जाते हैं और उनकी पत्नी, प्रेमिका खुश होने के बदले नाराज हो जाती हैं।

आखिर महिलाओं को क्या चाहिए?

हालांकि, इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने कुछ हद तक स्पष्ट कर दिया है कि आखिर महिलाओं को क्या चाहिए। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी लंच बॉक्स में पत्नी के लिए गिफ्ट छिपाता है। जब पत्नी को डब्बा खोलने पर गिफ्ट मिलता है तो वो खुशी से झूम उठती है। वीडियो का मैसेज साफ है कि औरतों को महंगे तोहफे नहीं, पति का छोटे-छोटे लेकिन मीनिंगफुल एफर्ट चाहिए। वो उसी में खुश हो जाती है।

हील वाले चप्पल पहन कर चलते-चलते दुखने लगा पत्नी का पैर फिर पति ने जो किया उसका वीडियो हो गया Viral, यूजर्स बोले – इसे कहते हैं प्यार निभाना

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर Chucklish नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक महिला रोजाना की तरह ऑफिस से आए अपने पति के टिफिन बॉक्स को धुलने के लिए खोल रही है। हालांकि, डब्बा खोलने पर वो खुशी और शर्म लाल हो जाती है व मुस्कुराने लगती है। दरअसल, टिफिन बॉक्स में उसके लिए गिफ्ट छिपा हुआ था – कुछ चॉकलेट, इयर रिंग और गुलाब का फूल। पति के इस स्वीट जेस्चर ने महिला के दिल को खुश कर दिया।

यहां देखें वायरल वीडियो –

पति-पत्नी के बीच की स्वीट बॉन्डिंग का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को हजारों यूजर्स ने लाइक किया है। वो खुद को वीडियो पर प्रतिक्रिया देने से रोक नहीं पाए। कमेंट सेक्शन में उन्होंने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

गोद में सिर रख सोई थी पत्नी, खुद बिटिया का बाल बनाता दिखा शख्स, Viral Video देख यूजर्स हुए भावुक, कहा – इसने जिंदगी जीत ली

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “महिलाएं एकदम साधारण होती है। दिन के आखिर में उन्हें बस अपने पुरुष का प्यार और थोड़ा सा एफर्ट चाहिए। बस” दूसरे यूजर ने कहा, “ओह बहुत प्यारी ,,,मेरे चेहरे पर अपने आप ही मुस्कुराहट आ गई और इस तरह का प्यार और प्रयास हर औरत चाहती है और वो इसके लायक भी है।” तीसरे यूजर ने कहा, “जो लोग बोलते रहते हैं ना “अरे चाहिए क्या औरत को”? देख लो ये चाहिए होता है औरत को।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बीवी को खुश रखने का टैलेंट हर किसी के पास नहीं होता है।”