सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलायें आपस में लड़ाई कर रही हैं। एक दूसरे का बाल पकड़कर खींच रही हैं और एक दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं। दोनों महिलाओं के बीच एक पुरुष भी हैं, जो झगड़े को रोकने का प्रयास कर रहा है। उसे भी महिला ने चप्पलों से पीट दिया। वीडियो नालंदा का बताया जा रहा है।
पति को दूसरी पत्नी के साथ देख भड़की पहली पत्नी
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा व्यक्ति दोनों महिलाओं का पति है। पति पर आरोप है कि उसने धोखा देकर दूसरी कर ली। तीनों का आमना एक अस्पताल में हो गया। महिला ने जब अपने पति को किसी और महिला के साथ देखा तो उसके बाल खींचकर पीटने लगी। दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मारती दिखाई दी।
काफी देर तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा
दोनों महिलाओं को छुड़ाने के लिए जब पति बीच में आया तो उसे भी चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। वहां खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। अस्पताल में हो रही मारपीट को देखकर गार्ड ने इन्हें परिसर से भगाया और तब ये लड़ाई शांत हुई।
जानकारी के अनुसार पति का नाम प्रेमजीत साव है। 10 साल पहले जूली कुमारी से उसकी शादी हुई थी। इसके बाद पिछले साल प्रेमजीत ने अनिशा कुमारी नाम की महिला से दूसरी शादी की थी। अनीशा अब प्रेग्नेंट है, जिसे लेकर पति प्रेमजीत अस्तपाल पहुंचा था और यही उसका सामना पहली पत्नी से हो गया।
अस्पताल में तीनों का सामना होने के बाद यह हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ जो काफी देर तक चलता रहा है। हालांकि प्रेमजीत की मां कहना है कि वह जूली कुमार (पहली पत्नी) को ही अपनी बहू मानती हैं। वहीं प्रेमजीत का कहना है कि पहली पत्नी प्रताड़ित करती थी। बता दें कि जूली कुमारी और प्रेमजीत के दो बच्चे भी हैं।