पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो खूब सुर्ख़ियों में रही। मेट्रो के अंदर होने वाली अश्लील हरकतें, रील्स और कम कपडे पहन कर सफर करने वाले यात्रियों को लेकर खूब विवाद हुआ। मेट्रो की तरफ से लोगों को आश्वासन दिया गया कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की कोशिश जारी है। इसी बीच अब कानपुर मेट्रो में हुए एक आयोजन की भी खूब चर्चा हो रही है।

कपल ने मेट्रो में मनाई शादी की सालगिरह

कानपुर मेट्रो में एक कपल ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस आयोजन में कानपुर मेट्रो ने भी सहयोग किया था Uttar Pradesh Metro Rail Corporation की तरफ से ट्वीट कर पति-पत्नी को बधाई भी दी गई है।

UPMRC ने कही ये बात

UPMRC की तरफ से ट्वीट किया गया, “पूनम वर्मा और प्रयास कुमार सिंह की शादी की सालगिरह को कानपुर मेट्रो ने यादगार बना दिया। मेट्रो के विशेष रूप से सजे कोच में उन्होंने शादी की सालगिरह मनाई और मेट्रो में सफर भी किया। मेट्रो परिवार के साथ ही अन्य यात्री भी उनकी खुशियों में शामिल हुए। UP Metro:साकार होते सपने”

सोशल मीडिया पर शादी सालगिरह को मेट्रो में मनाए जाने की तस्वीरें वायरल है और लोग इसको लेकर कई सवाल पूछ रहे हैं। कुछ यात्रियों ने पूछा कि इसकी प्रक्रिया क्या है तो वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि क्या ऐसा दिल्ली मेट्रो में संभव है? एक अन्य ने लिखा, “जब मेट्रो वाले खुद इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं तो कहीं ऐसा ना हो जाए कि कल दिल्ली मेट्रो की तरह यहां भी अश्लील हरकतें होने लगे।”

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में एक मॉडल द्वारा कम कपड़े पहनकर सफर करने पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद DMRC की तरफ से ऐसा ना करने की चेतावनी दी गई थी। हालांकि घटनाएँ यहीं तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि कपल के अश्लील वीडियो सामने आने लगे। कुछ कपल रोमांस करते नजर आये थे, जिस पर कार्रवाई करने की लगातार मांग हो रही थी।