Shocking Video: आजकल युवाओं के बीच रील बनाने का बड़ा क्रेज है। वे कहीं भी हों, कुछ भी कर रहे हों, उसे वो कैमरे में जरूर कैद करते है और फिर उसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं। रील बनाने की उनके बीच ऐसी दीवानगी है कि कई बार तो वो ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है।

जाते जाते बचती है लड़की की जान

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसा ही वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह वीडियो बनाने के चक्कर में एक लड़की की जान जाते जाते बचती है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की समंदर के किनारे एक बड़े से चट्टान से टिककर खड़ी है और वीडियो रिकॉर्ड करा रही है।

यह भी पढ़ें – मैदान में घूम रही थी गाय, मालिक पर हमला होता देख दौड़कर आई और फिर जो हुआ…, Viral Video देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

इस दौरान समंदर में तेज लहरें उठने लगती हैं। फिर भी वो सतर्क नहीं होती और वीडियो बनवाने में ही लगी रही है। कुछ ही पलों में एक बड़ी सी लहर आती है और लड़की को अपने साथ बहाकर ले जाती है। हालांकि, लड़की पास में रहा एक दूसरा चट्टान पकड़ लेती है, जिससे उसकी जान बच पाती है। मगर, इस दौरान वहां मौजूद लोगों में पैनिक क्रिएट हो जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर आश्चर्यचकित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बेवकूफ हैं ये लोग। इनके कारण घर वाले रो रहे होगें।” दूसर यूजर ने लिखा, “सब लोग आज कल आसमान में नहीं सोशल मीडिया पर उड़ हैं।” तीसरे यूजर ने लिखा, “अजीब स्थिति है, रील बननी चाहिए जान रहे चाहे जाए।”

यह भी पढ़ें – छोटी बच्ची के पैर में लगी थी चोट, देखते ही पालतू बंदरिया दौड़कर ले आई फर्स्ट एड बॉक्स और फिर…, दिल छू रहा Viral Video

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “प्रकति के साथ खिलवाड़ करना अपराध है। प्रकति भी समय से बदला लेती है, लेकिन आजकल की युवा क्या फर्क पड़ता है, बस अपना काम बनते रहना चाहिए। यही कारण है कि आज इनके साथ भी यही हुआ।”