Snake Viral Video: जहरीले जीव सांप से अमूमन सभी को डर लगता है। सांप देखते ही वो भाग खड़े होते हैं। उसे छूना तो दूर लोग उसके आस पास भी नहीं फटकते हैं। हालांकि, इनदिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स हैरान हैं। वीडियो में एक शख्स अजगर से खिलवाड़ नजर आ रहा है। हालांकि, ऐसा करने का जो हश्र हुआ उसे देख यूजर्स दंग रह गए।

अजगर के हमले से छटपटाने लगता है शख्स

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर snakesaverafsar नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है वो विशालकाय अजगर को उसके फन से पकड़-कर अपने चेहरे के पास लेकर आता है। हालांकि, उसी वक्त सांप उसकी पकड़ को झटक कर अपने दांत उसके गालों में चुभो देता है। अजगर के हमले से शख्स छटपटा जाता है।

नदी में नहा रहे थे चार दोस्त, अचानक झाड़ियों में छिपे अजगर ने किया हमला, एक युवक को बनाया निशाना और…, कमजोर दिल वाले न देंखे यह Viral Video

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि शख्स अजगर के दांत अपने गालों से निकालने की कोशिश करता है, लेकिन सांप अपने दांत गड़ाए रखता है। काफी कोशिश के बाद शख्स अजगर की पकड़ से छूटने में सफल हो पाता है। अजगर के अटैक के इस वीडियो ने यूजर्स को चौंका है। उन्होंने इसे खतरनाक बताया है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो को 103 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं। वहीं, वीडियो को एक मिलियनने अधिक यूजर ने लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर चौंकते हुए प्रतिक्रिया दी है।

विशालकाय अजगर पर बैठकर घूमता दिखा बच्चा, तभी गलती से पहुंच गया मुंह के पास और फिर…, Viral Video देख चौंके यूजर्स

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कूल बनने की कोशिश में जान जोखिम में डालना बिल्कुल सही नहीं है।” दूसरे यूजर ने कहा, “सांप ने काटा तो क्या भाई को इतने लाइक और व्यूज भी तो मिले।” तीसरे यूजर ने कहा, “आ बैल मुझे मार सुना था, पर ये तो आ सांप मुझे काट है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बेजुबान जीव को परेशान करने पर ऐसा ही होना चाहिए।”

गौरतलब है कि बीते दिनों भी अजगर के अटैक का एक डराने वाला वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर Divya Singh ने शेयर किया था में दिखाया गया था कि तीन दोस्त पानी के अंदर हैं, जबकि एक शख्स शॉर्ट्स पहने नदी के किनारे पर बैठा हुआ है। तभी नदी के किनारे लगे पेड़-पौधों के बीच से अचानक अजगर नदी के किनारे बैठे शख्स पर हमला करता है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…