King Cobra Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर सांप के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जहरीले जीव के वीडियो को यूजर्स खूब पसंद भी करते हैं। यही वजह है कि इनके वीडियो काफी लोकप्रिय हो जाते हैं। खासकर किंग कोबरा और अजगर के वीडियो को लोगों को बड़ा रोमांचित करते हैं।
पेड़ पर बैठा था विशालकाय किंग कोबरा
इनदिनों किंग कोबरा का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में विशालकाय किंग कोबरा पेड़ पर फन फैलाए बैठा दिख रहा है।
यह भी पढ़ें – बाइक के पहिए में फंस गया था अजगर, खींचकर निकालने लगा शख्स, सांप ने फैलाया फन तो…, Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें
इंस्टाग्राम पर _mahesh_salve नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल किंग कोबरा शमी के पेड़ के ऊपर चढ़कर बैठा हुआ है। वो फन फैलाए झूम रहा है। संभवतः को अपने शिकार पर घात लगा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
नागराज का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को आठ लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर अचंभित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने महादेव के भी जयकारे लगाए हैं।
यह भी पढ़ें – देखते ही देखते अपने सिर से पांच गुणा बड़ा अंडा निगल गया सांप और फिर…, Viral Video देख छूटे यूजर्स के पसीने
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “शमी का पेड़ है लगता है शिव को चढ़ाने वाला वृक्ष है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मैंने असलियत में भी ऐसा देखा था। मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे।” तीसरे यूजर ने लिखा, “नागराज जी को मेरा प्रणाम” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “किंग कोबरा है, डसेगा तो लहर नहीं आएगा सीधे जान जाएगी। WHO के अनुसार हर साल चार लाख लोगों की सांप काटने से जान जाती है।”