सीआईए प्रमुख लियोन पनेटा ने कहा है कि पाकिस्तान पर किसी भी तरह से एतबार नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है कि यह देश भारत के लिए बड़ा खतरा है। भारत को खास एहतियात बरतनी होगी, क्योंकि पाकिस्तान समर्थित तालिबान अफगानिस्तान में अपनी जड़ें जमा चुका है। भारत के लिए गठजोड़ कभी भी बड़ा खतरा बनकर उभर सकता है।

लियोन पनेटा ने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका से अरबों डॉलर की मदद मिली, क्योंकि वह अफगानिस्तान में नाटो अभियान के लिए सामरिक सहयोग देता था। लेकिन बाद में दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया, क्योंकि अमेरिका का आरोप है कि पाकिस्तान अफगान चरमपंथियों की मदद कर रहा था।

दरअसल, रिपब्लिक टीवी पर एंकर अर्नब गोस्वामी ने लियोन पनेटा से कई मसलों पर चर्चा की थी। इस दौरान अर्नब ने पाकिस्तान को लेकर भी उनसे सवाल किया। उन्होंने पूछा था कि क्या सीआईए के पूर्व प्रमुख होने के नाते वह पाकिस्तान पर भरोसा कर सकते हैं। क्या यह देश दुनिया के लिए खतरा है? अर्नब ने इस दौरान ओसामा बिन लादेन को लेकर किए गए ऑपरेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से पनेटा के नेतृत्व में लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मार गिराया गया। उन्होंने इसे लिए अमेरिका की प्रशंसा भी की।

पनेटा ने कहा कि एक बार जब अमेरिका को ओसामा का एबटाबाद कंपाउंड मिल गया, तब हमने सोचा कि क्या पाक से यह सूचना साझा की जाए। ऐसे में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा कहा कि पहले के अनुभव बताते हैं कि हर बार अमेरिका का भरोसा टूटा है। इसके अलावा वह ऐसी जगह पर मौजूद है जहां पाकिस्तानी वेस्ट पाइंट भी है। इसलिए ओसामा के खिलाफ सीधा ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया गया। पनेटा ने कहा कि ये तय हुआ था कि पाकिस्तानियों के साथ काम करने की कोई कोशिश पूरे अभियान को चौपट कर देगी. वो हमारे लक्ष्य को पहले से सावधान कर दे सकते थे।

गौरतलब है कि रूसी जासूसी मामले पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि इस तरह का इंसान हमारा राष्ट्रपति नहीं बन सकता। उन्होंने कहा था कि हम ऐसे व्यक्ति को लाने का जोखिम नहीं उठा सकते जो अमेरिका को दुनिया से अलग करने, हमारी अंतरराष्ट्रीय संधियों को खतरे में डालने और हमारे नैतिक सिद्धांतों का उल्लंघन करने में यकीन रखता हो।