सरकार के दो साल पूरे होने पर ‘विकास पर्व’ मना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब मीडिया को इंटरव्‍यू देना शुरू किया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार उन्‍होंने इस तरह की कवायद की है। इसकी शुरुआत उन्‍होंने टीवी चैनल ‘टाइम्‍स नाउ’ से की है। बतौर प्रधानमंत्री यह किसी भारतीय टीवी चैनल को दिया गया उनका पहला इंटरव्‍यू है। इसके बाद वह कई और संपादकों को अलग-अलग इंटरव्‍यू देंगे। माना जाता है कि प्रधानमंत्री ने यह कवायद सरकार व पार्टी की साख सुधारने के लिए शुरू की है। जहां विपक्ष प्रधानमंत्री के वादों को हवा-हवाई बता कर सरकार के विकास के दावों की बखिया उधेड़ रहा है, वहीं राज्‍य सभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के बयानों से पार्टी की किरकिरी हो रही है। बहरहाल, सोमवार (27 जून) को प्रधानमंत्री द्वारा Times Now के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्‍वामी को दिया गया इंटरव्‍यू टेलिकास्‍ट होने से पहले ही Twitter पर छा गया। मोदी का यह इंटरव्‍यू अर्नब के कार्यक्रम Frankly Speaking का हिस्‍सा है। Twitter पर #pmspeakstoarnab हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर जोक्‍स की बाढ़ सी आ गई। एक से बढ़कर एक मजेदार ट्वीट्स के बीच यह हैशटैग सोमवार दोपहर को टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया। कुछ ट्वीट्स पर नजर डालें:

https://twitter.com/Nesenag/status/747391382520795136

READ ALSO: सोशल मीडिया पर ऐसे होती है मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की तुलना

(Source: Twitter)

मोदी के इंटरव्‍यू से जुड़े कुछ और मजाकिया ट्वीट्स:

https://twitter.com/AapChorHain/status/747360363553894400

https://twitter.com/TylerDurden0008/status/747393640989925376

READ ALSO: केजरीवाल ने कहा-जनमत संग्रह करवाएंगे, Twitter यूजर्स ने पूछा-पहले बताओ WiFi का क्या हुआ ?

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ट्वविटर पर काफी एक्टिव हैं। केजरीवाल ज्यादातर मुद्दों पर अपनी राय देते हैं और उनको फॉलोअर्स या तो सहमति जता देते हैं या फिर उनका मजाक बना देते हैं। ताजा मामले में भी ऐसा ही हुआ। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने पर केजरीवाल ने कहा था कि वह अब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए जनमत संग्रह करवाएंगे। इसपर लोगों ने कुछ मजेदार ट्ववीट किए। देखिए-

READ ALSO: जानें इस बार कहां गए राहुल, पिछले साल 56 दिन की छुट्टी पर मचा था राजनीतिक घमासान

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी। (पीटीआई फोटो)

https://twitter.com/MumbaiDiKudi/status/747366588110741508