Honeypreet and Ram Rahim Video Viral: राम रहीम पेरोल पर जेल से बाहर हैं, इस बीच वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो और फोटो वायरल हुए। अब हनीप्रीत के साथ केक काटने का वीडियो भी सामने आया है जिस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। 13 फरवरी को हनीप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर राम रहीम के साथ केक काटने का वीडियो शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है।

किस ख़ुशी में हनीप्रीत ने काटा केक

हनीप्रीत ने बताया कि उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर की संख्या एक मिलियन से अधिक हो गई है। इसी ख़ुशी में उन्होंने राम रहीम के साथ मिलकर केक काटा है। वीडियो में हनीप्रीत कह रही हैं, “किस तरह करूं शुक्रिया अल्फाज नहीं मिलते, जिन्दगी ना इतनी खूबसूरत अगर पापा आप ना होते। पापा जी हमेशा अपनी शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा और खुशियां देते रहें। फक्र मुझे होता है पापा आपकी रहमत पर, लोग मुझे जब बेटी आपकी कहते हैं।”

सोशल मीडिया पर आये ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @hindipatraka यूजर ने लिखा कि बलात्कार केस में सजायाफ्ता रामरहीम 6 महीने में दूसरी बार जेल से पैरोल पर आया है। देश में न्यायिक प्रक्रिया का मखौल कैसे उड़ाया जा रहा है, यह वीडियो नजीर है। @azizkavish यूजर ने लिखा कि कानून अंधा होता है, बलात्कारी राम रहीम जब चाहता है जेल से बाहर आ जाता है, वैलेंटाइन डे के दिन हनीप्रीत के दस लाख फॉलोवर होने पर केक काट रहा है।

@HasanWazahat एक यूजर ने लिखा कि पैसा इंसान को इतना अंधा कर देता है कि एक औरत बलात्कारी का महिमामंडन कर रही है। एक यूजर ने लिखा कि राम रहीम सजायाफ्ता मुजरिम है, सेलिब्रिटी नहीं, जैसा हरियाणा सरकार कर रही है वो गलत है, उसका इस्तेमाल कर रही है जबकि इस पर गंभीर अपराधों में सजा मिली हुई हैं। तमाम लोग सरकार पर हमला कर रहे हैं कि गंभीर धाराओं में सजा मिलने के बाद भी बार-बार राम रहीम को पैरोल क्यों दी जा रही है?

बता दें कि साध्वी यौन शोषण और हत्या के तीन मामलों में 20-20 साल की सजा काट रहे राम रहीम यूपी के बरनावा आश्रम में 40 दिन की पैरोल पर हैं। वह हर दिन सत्संग और दैनिक कार्य के वीडियो बना रहे हैं, अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में जब हनीप्रीत के साथ केक काटने का वीडियो सामने आया तो यह वायरल हो गया।