Who is Ragini Bishwakarma: पंजाबी रैपर और म्यूजिशियन यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने मिलियनेयर टूर 2025 में व्यस्त हैं। इस बीच, टी-सीरीज ने हाल ही में उनका एक नया वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी हैं। इस गाने का नाम मेनियाक है। रिलीज होने के बाद से ही यो यो हनी सिंह का यह गाना यूट्यूब पर म्यूजिक कैटेगरी में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
भोजपुरी गाने के बोल ने भी सबका ध्यान खींचा
हनी सिंह का नया गाना मेनियाक पंजाबी और भोजपुरी का बेहतरीन मिश्रण है, जिसे रैपर ने अपने म्यूजिक करियर में पहली बार पेश किया है। पंजाबी सिंगर के रैप के अलावा, मेनियाक गाने में भोजपुरी गाने के बोल ‘दीदिया के देवरा’ ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
यह भी पढ़ें – दूल्हा-दुल्हन के पैर छूते दिखे माता-पिता! Viral Video देख चढ़ गया यूजर्स का पारा, कहा – ये तो उल्टी गंगा बहा दी
सभी इस बोल के दिवाने हो गए हैं। तो जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि हनी सिंह ने भोजपुरी गाने की जिन दो लाइन का इस्तेमाल किया है, उसे किसी और ने नहीं बल्कि रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है। अब सवाल उठता है कि यो यो हनी सिंह के गाने में गाने वाली रागिनी विश्वकर्मा कौन हैं? तो आइये बताते हैं कि आखिर वो कौंन हैं?
कौन हैं भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा?
अनुराग एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल ने रागिनी विश्वकर्मा के साथ एक इंटरव्यू वीडियो पोस्ट किया है। यूट्यूबर ने कहा, “हम 2018 से ही उनके वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर रहे हैं। उसके बाद दिवाकर शर्मा ने उनका साथ दिया। अब टी-सीरीज जैसी बड़ी कंपनी ने इस गाने को लिया है। हमें भी उनके इस काम पर गर्व है।”
रागिनी विश्वकर्मा ने कहा, “शुरू में मैं सिर्फ ढोलक की धुन पर गाती थी। शुरू में हम सिर्फ उसी के वीडियो बनाते थे। उसके बाद मैं स्टूडियो आ गई और फिर स्टूडियो में गाना शुरू किया। एक बार भी उन्होंने (यूट्यूबर ने) मुझे म्यूजिक के साथ गाने का मौका नहीं दिया, लेकिन उन्होंने मेरा साथ दिया। लॉकडाउन के बाद अनुराग एंटरटेनमेंट के मालिक दिवाकर शर्मा ने मेरा बहुत साथ दिया। आज मैं जो कुछ भी हूं, मुन्ना भैया और दिवाकर शर्मा की वजह से हूं।”
यह भी पढ़ें – खेत में मंडप, लहलहाती फसल के बीच फेरे, चर्चा का विषय बना रिटर्न गिफ्ट, NRI जोड़े की अनोखी शादी का Video Viral
रागिनी ने कहा, “मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं, लेकिन इन लोगों के सहयोग की वजह से ही मैं आज यहां हूं।” रागिनी विश्वकर्मा बिहार और यूपी में काफी मशहूर हैं। उनके एक गाने- ‘पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला’ को 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनके कई अन्य गाने भी काफी हिट हुए हैं। जैसे – जोड़ी बनल रहे दूल्हा दुल्हन के और प्यार में जीएसटी।
रागिनी विश्वकर्मा के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी काफी फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 432k फॉलोअर्स हैं। उन्हें एक बार खेसारी लाल यादव ने भी गाना साइन करने का वादा किया था।