आज पूरा देश दिवाली का पर्व मना रहा है। हर तरफ जश्न का माहौल है। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं। दूसरों के प्रति संवेदना और पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ हम दीपोत्सव मनाएं’। वहीं पीएम मोदी ने भी इस पावन पर्व पर देशवासियों को बधाई दीं। इस मौके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राजनाथ सिंह ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि इस दिवाली एक दीया जवानों के नाम भी जलाएं। राजनाथ सिंह के इस ट्वीट पर बहुत से यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने लिखा कि हम तो जवानों के नाम दीया जलाएं और आप पाकिस्तानी आतंकियों से हमारे जवान यानि दिये बुझवाते जाओ। दरअसल राजनाथ सिंह ने बुधवार को छोटी दिवाली पर ट्वीट करते हुए लिखा कि इस दीपावली पर्व पर मेरी आप सभी से विनम्र अपील है कि कम से कम एक दीया सेना, CAPF और पुलिस के जवानों के लिए जरूर जलाएं। गृहमंत्री ने बकायदा एक दीया जवानों के नाम से हैशटैग का इस्तेमाल भी किया।
इस दीपावली पर्व पर मेरी आप सभी से विनम्र अपील है कि कम से कम एक दीया सेना, CAPF और पुलिस के जवानों के लिए जरूर जलाएं #EkDiyaJawanoKeNaam pic.twitter.com/gCJg17ijuY
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 18, 2017
केंद्रीय गृहमंत्री की ये अपील बहुत से लोगों को अच्छी नहीं लगी। ऐसे लोग राजनाथ सिंह के इस ट्वीट पर उन्हें ही भला-बुरा कहने लगे। कुछ ने लिखा कि सीमा पर हमारे जवान मरते हैं तो आप सिर्फ कड़ी निंदा करते हैं। वहीं कुछ ने लिखा कि आप ट्वीट करते हैं लेकिन अपने सैनिकों की भलाई के बारे में नहीं सोचते हैं। ऐसे लोगों ने उन्हें जवानों की समस्याओं से भी रूबरू करवाया।
मतलब हमसे दीये जलवाते रहोगे और आप बस निंदा करते रहोगे…नक्सल हमले में जो हमारे crpf के जवान शहीद हुए थे उसकी भी आपने कड़ी निंदा ही की थी…
— Vijay Gupta (@vijaysrgupta) October 18, 2017
दिया जलाने से कुछ नही होगा मामा जी, पुलिसकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाए जिसे से वो भी अपने परिवार के साथ दिवाली मना सके pic.twitter.com/ZeECzCSfPs
— Mohd.Raees Mansuri (@raeeskhan10786) October 18, 2017
वो तो सभी जलायेगे । देश और जवानों के लिए कुछ भी। पर सिर्फ जुमलेबाजी बंद करे और विकास पर ध्यान दे। महाराष्ट्र के शिक्षण मंत्री बदलिए।plz
— Kadeer Shaikh (@KadeerShaikh2) October 18, 2017
एक दिया हमारे उस बहन के लिए भी जलानी चाहिए जो राशन कार्ड को आधार ना जुड़ा होने के कारण उसे राशन नहीं मिला और वह बच्ची मर गए
— Afshana Khan (@AfshanaKhan1786) October 18, 2017
What about Constable Pankaj Kumar Mishra of 119 Battalion, CRPF, Jorhat who was dismissed from service & jailed a few days before Diwali?
— Rakesh Singh (@Rakesh_TNIE) October 18, 2017
यहां तो पुलिस के जवानों का वेतन कम कर उनकी बत्ती गुल की जा रही है साहब जी।स्वास्थ्य के सबसे कर्मठ सिपाही LT’s की gp4200 की फ़ाइल भी बंद है।
— Gajraj Andana (@GajrajA) October 18, 2017
सेना के जवानों के लिए दिया जलाना सही है.. बाकी ने तो भारतीयों के विश्वास को तोडा है
— मोहन लाल भया (@BhayaLal) October 18, 2017
#HappyDiwali For soldiers.
But sir at least this Deepawali gov. need to save men from #Fakecases Soldiers also affecting from #Biasedlaw pic.twitter.com/H8hTlFnRVc— PANKAJ KABDWAL (@greatpankaj) October 18, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस बार भी दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाएंगे।
दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyDiwali to everyone! pic.twitter.com/pFQe9rYrSg
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2017