गृहमंत्री मंत्री अमित शाह 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट-2022 कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कई बातें कहीं लेकिन उनके भाषण का छोटा सा भाग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विरोधी इस वायरल वीडियो को लेकर उन पर तंज कस रहे हैं।
अमित शाह की फिसली जुबान!
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 1969-70 में भारत में प्रति व्यक्ति 40 ग्राम दूध उपलब्ध था। कोऑपरेटिव डेयरी के कारण 2021 में प्रति व्यक्ति 155 ग्राम दूध का उत्पादन हो रहा है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। अमित शाह ने अपने भाषण में दूध के लिए ग्राम इकाई का उपयोग किया, विरोधी नेताओं ने यही मुद्दा बना लिया। सोशल मीडिया पर तमाम लोग भी इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा कि ये लीजिये श्री अमित शाह दूध ग्राम में माप रहे हैं लीटर या मिली लीटर में नहीं! हिम्मत हो हौंसला हो तो कहिये इन्हें भी बेवक़ूफ और बार बार सार्वजनिक मंच पर बेवक़ूफ कहिये जैसे आपने हमारे नेता को कहने की हिमाकत की थी। इंतजार है। आप नेता आशुतोष सेंगर ने लिखा कि राहुल गांधी आटा लीटर में तौलते हैं और अमित शाह जी दूध ग्राम में। दोनों पार्टी के पास अपने अपने पप्पू हैं।
वीडियो शेयर कर लोगों ने ऐसे कसा तंज
नितिन अग्रवाल ने लिखा कि ‘भारत मात्र 155 ग्राम दूध उत्पादन कर रहा है और गृहमंत्री की नजर में ये बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। वाह। क्या किसी मीडिया में हिम्मत हैं ये वीडियो चलाने की?’ अमन दुबे ने लिखा कि ‘किस-किस ने दूध “ग्राम” में खरीदा है वो कहावत तो सुनी होगी, जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते’। राहुल ने लिखा कि ‘देश में दूध का उत्पादन ‘ग्राम’ में हो रहा है’।
एक यूजर ने लिखा कि ‘दूध ग्राम में नापना इनसे शुरू हुआ और वह भी 40 ग्राम से बढ़कर सिर्फ 125 ग्राम तक पहुंचा, कमाल की पैमाइश और तरक्की की है’। राहुल ने लिखा कि पहले टन में विकास कर दिया, अब ग्राम में दूध नाप दिया। एक यूजर ने लिखा कि कल तक जो आटे को लीटर में मापने के मुद्दे को हवा दे रहे थे वो आज खुद दूध को लीटर की जगह ग्राम में तौल रहे हैं।
राजकुमार ने लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि 2014 से देश इतना विकास कर गया, पता नहीं कौन से कॉलेज से डिग्रियां लिए हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जो लिखकर दे दिया गया, उसी को पढ़ दिया। बता दें कि कांग्रेस के कई नेताओं समेत प्रदेश के कई अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी अमित शाह का यह वीडियो शेयर किया गया है।
बता दें कि इससे पहले जब राहुल गांधी ने दिल्ली ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम में भाषण दिया था, उन्हें एक भूल के कारण काफी ट्रोल किया गया था। अपने भाषण में महंगाई पर बोलते हुए राहुल गांधी ने आटा को लीटर इकाई में बोल दिया था। जिसके बाद भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी की खिंचाई की थी। अब अमित का यह वीडियो शेयर कर विपक्ष के लोग तंज कस रहे हैं।