जौनपुर स्थित पूर्वांचल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूनिवर्सिटी के एक HOD और एक छात्रा के बीच बातचीत हो रही है। शिक्षक और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए HOD छात्रा से किस की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं, HOD छात्रा को सेक्स का ऑफर भी दे रहा है। HOD छात्रा पर दबाव बनाने की भी कोशिश कर रहा है लेकिन छात्रा उसके झांसे नहीं आई और उसके सारे कारनामे को दुनिया के सामने लाकर रख दिया है।
टीडी कॉलेज के HOD का वीडियो वायरल
वीडियो जौनपुर स्थिति पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के टीडी कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां HOD ने छात्रा से किस और सेक्स का ऑफर देते हुए कह रहा है कि ऐसा करने के बाद उसे कोई दिक्कत नहीं होगी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हडकंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई है। कॉलेज प्रशासन की तरफ से आरोपी प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पुलिस करेगी कार्रवाई?
सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस वीडियो पर कहा है कि लाइनबाजार के प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इस वीडियो के संबंध में सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@RamjiDwivedi20 यूजर ने लिखा कि “आप तो समाज का आईना हैं गुरु जी? पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के टीडी कॉलेज के प्रोफेसर स्नातक की छात्रा से KISS मांग रहे हैं। कुछ महीने पहले कानपुर सीएसजेएमयू और एचबीटीयू में भी ऐसा मामला सामने आया था, सबने मिलकर बेटियों की आवाज दबा दी थी।” मनोज शर्मा नाम एक यूजर ने लिखा- “देश में गुरू-शिष्य के पवित्र संबंधों की परंपरा का कलंक है ये निकृष्ट शख्स, HOD किसी को उत्तीर्ण करने के लिए अमर्यादित-अश्लील बात कर रहा है! बेहद शर्मनाक है।”
यूपी कांग्रेस की तरफ से लिखा गया, “ऐसे लोग शिक्षक पद, महाविद्यालय प्रांगण और मानवता सबको कलंकित करते हैं। ऐसों के रहते कैसे होगा ‘ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ साकार? योगी आदित्यनाथ जी! इस नीच मानसिकता के व्यक्ति पर तुरन्त कठोरतम कार्रवाई हो। ये समाज की गंदगी से ज्यादा कुछ नहीं!” एक यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में तो राम राज्य चल रहा है ऐसे शिक्षकों पर सरकार कोई कार्रवाई करेगी?
