हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में कांग्रेस को बहुमत मिला है, नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी हो चुका है। कांग्रेस ने सामान्य परिवार से आने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) को सीएम बनाया है। सीएम पद की शपथ लेने के बाद सखविंदर सिंह अपनी मां से आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों को लेकर उनकी तारीफ भी हो रही है जबकि कुछ लोग पीएम मोदी (Narendra Modi) का जिक्र कर तंज भी कस रहे हैं।
सीएम की तस्वीर हो रही है वायरल
मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की तस्वीरों को शेयर कर कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है कि क्योंकि मां के कदमों में दुनिया है। नई जिम्मेदारी से पहले मां का आशीर्वाद लेते हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Dhiraj57245478 यूजर ने लिखा कि यहां मोदी जी होते तो कैमराजीवी बन जाते। @RPNiranjan1972 यूजर ने लिखा कि मां का सम्मान करना सीखो। कांग्रेस के लोग मां का आशीर्वाद लेने पर मोदीजी का मजाक उड़ाते हैं। एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी का प्रताप देखो, सबको मां की इज्जत करना सीखा दिया और सीएम साहब की माता जी भी बेटे के साथ फोटो के लिये सड़क पर आ गईं। इसे ही तो मां कहते हैं, बेटे के लिये कुछ भी कर जाती है। @manishkargupta1 यूजर ने लिखा कि ये कब ज्ञान हुआ? अभी तक तो मोदी जी के माता जी का मज़ाक उड़ाते थे!
एक यूजर ने लिखा कि जब मोदी जी अपनी मां से मिलते हैं और तस्वीरें सामने आती हैं तो ये कांग्रेस के लोग ना जाने क्या-क्या बोलते हैं? अपशब्द बोलने से भी नहीं चूकते। @Vikings_vivek यूजर ने लिखा कि अब कांग्रेस के लोग कैमराजीवी हो रहे हैं। पहले मंदिरों में जाना, अब मां के साथ तस्वीर शेयर करना.. मोदी जी को देखकर सब करना पड़ रहा है। @Rajfunindia1969 यूजर ने लिखा कि जब मोदीजी अपनी मां से मिलते हैं तो कांग्रेस को दिक्कत होती है। कांग्रेस करें तो सही और मोदी जी करें तो कैमराजीवी?
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिज मैदान पर राहुल-प्रियंका (Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi) से अपनी मां संसारो देवी (Himachal Pradesh CM’s Mother) की मुलाकात करवाई। प्रियंका ने उन्हें गले भी लगाया। पहली पंक्ति में बैठने का स्थान भी दिया। बता दें कि सीएम बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, हमने 10 गारंटी दी है और हम उनको लागू करेंगे। हम पारदर्शी और ईमानदार सरकार चलाएंगे। पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) को लागू किया जाएगा।