Emotional Viral Video: दुनिया में इंसानियत आज भी जिंदा है। हम भले की कुछ घटानाओं के बारे में चर्चा करते वक्त यह कह देते हैं कि ‘दुनिया में इंसानियत बची ही नहीं’ पर ऐसा नहीं है। इंसानियत पर ही यह दुनिया और समाज टिकी हुई है। इंसानियत ही है, जिसकी वजह से हम बिना किसी रिश्ते के भी अन्य लोगों से जुड़े हुए हैं।

बुजुर्ग को मुफ्त में ही वकील मुहैया कराया

इंटरनेट पर इनदिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंसानियत की सच्ची झलक नजर आ रही है। वीडियो में हाईकोर्ट के जज जस्टिस विवेक अग्रवाल एक बुजुर्ग जो बिना वकील के ही कोर्ट में पेशी के लिए पहुंच गए थे को मुफ्त में ही वकील मुहैया कराते दिख रहे हैं। उन्होंने बुजुर्ग की मजबूरी को समझते हुए कोर्टरूम में ही बैठे अनुभवि वकील को उनका केस सौंप दिया और कहा कि वो उनके पक्ष से कोर्ट के अवगत कराएं। साथ उन्होंने बुजुर्ग से किसी भी तरह की फीस नहीं लेने का आदेश दिया।

बुजुर्ग के प्रति जज की दयालुता और इंसानियत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर naresh.bairwa343 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि कोर्ट रूम के भीतर जज की एक बेंच बैठी हुई है। अन्य वकील भी मौजूद हैं। तभी एक बुजुर्ग आते हैं। हावभाव से डरे-सहमे और लाचार दिख रहे बुजुर्ग से जज साहब वकील के बारे में पूछते हैं।

दिव्यांग पति को कंधे पर उठाकर किए भोलेनाथ के दर्शन, हरिद्वार से सामने आया दिल छूने वाला Viral Video, यूजर्स बोले – यह है कलियुग की सीता

बुजुर्ग जवाब देते हैं कि कोई वकील उनके साथ नहीं है। वो सीधे थाने को कोर्ट आए हैं। ऐसे में जज कुछ पूछताछ के बाद एक वकील से उनका केस लड़ने को कहते हैं। जज बुजुर्ग से पूछते हैं कि वो खुद वकील हायर करेंगे या हाई कोर्ट उन्हें वकील दे, इस पर बुजुर्ग कहते हैं कि कोर्ट ही उन्हें वकील दे दे। ऐसे में जज एक वकील को उनके केस की जिम्मेदारी सौंपते हैं और फीस नहीं लेने की हिदायत देते हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 11 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने जज साहब की जमकर तारीफ की है। उन्होंने जज साहब के दयालुता के लिए उन्हें सलाम किया है।

नई साइकिल का महिला ने किसी BMW-Audi की तरह की पूजा, फिर दोपहिया के बारे में जो कुछ कहा उसने छू लिया यूजर्स का दिल, Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कलयुग में ऐसे जज सैल्यूट है जज साहब को।” दूसरे यूजर ने कहा, “जीवन मे पहली बार इंसाफ और इंसान दोनो को एक साथ देखा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “कितने अच्छे हैं जज साहब इंस्टाग्राम पहली बार ऐसे जज को दिखाया है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भगवान के बाद सिर्फ जज साहब से न्याय की उम्मीद होती है।”