असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा (Hemant Biswa Sharma) एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को गृह मंत्री और अमित शाह (Amit Shah) को प्रधानमंत्री कह दिया। बीजेपी का कहना है कि यह एक केवल मानवीय भूल थी, वहीं विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर चुटकी ले रही है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेने लगे।
असम सीएम की पिछली जुबान : असम मुख्यमंत्री अपनी सरकार के पहले वर्ष के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गलती से मोदी को गृह मंत्री और शाह को प्रधानमंत्री बना दिया। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कांग्रेस नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी पर चुटकी ली है।
कांग्रेस ने किया यह ट्वीट : कांग्रेस की ओर से असम सीएम के बयान पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘जब सर्बानंद जी सीएम थे, सांसद पल्लब लोचनदान ने कई मौकों पर कैबिनेट मंत्री हिमंता बिस्वा जी को सार्वजनिक रूप से सीएम के रूप में संदर्भित किया था। क्या भाजपा ने नरेंद्र मोदी जी की जगह अपना अगला पीएम तय कर लिया है? या फिर अमित शाह जी को पीएम के तौर पर प्रमोट करने के लिए कैंपेन चलाया गया है?’
सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं लिए मजे : उत्कर्ष सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि ये तो गजब हो गया। नवीन नाम के क्यूशन कमेंट करते हैं कि भाजपा के सभी नेताओं को पता है कि अमित शाह ही सरकार चला रहे हैं, नरेंद्र मोदी केवल देखने के लिए मुख्यमंत्री हैं। प्रमोद शर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि प्रधानमंत्री ही बदल दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा – क्या ये आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के बदलाव के संकेत हैं?
रमेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि असम के सीएम आज सच्चाई बता रहे हैं, देश की जनता को समझना चाहिए कि सरकार कौन चला रहा है। साकेत उपाध्याय नाम के एक टि्वटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया – लगता है इधर बीच असम में भी बहुत गर्मी पड़ रही है, इसका असर असम के सीएम पर साफ दिखाई दे रहा है। जाकी खान लिखते हैं, ‘ये कब हो गया? आपने तो गजब की ही बात बता दी।