झारखंड के दुमका जिले में अभी बच्ची पर तेल डालकर जला देने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दुमका में एक और आदिवासी नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मरने वाली बच्ची की उम्र 14 साल के आसपास है और वह 4 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है। वही इस मामले को लेकर लव जिहाद की भी आशंका जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या बोले?
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जब इस घटना के संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटनाएं तो होती रहती है, घटना कहां नहीं होती है? घटनाएं बोलकर या बताकर नहीं होती। इसको किस तरीके से लिया जाए। हमने अपनी सोच को आपके सबके सामने रख दिया है। हेमंत सोरेन के इस बयान से भाजपा भड़क गई है और अब मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करना शुरू कर दिया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शीशपाल सिंह नेगी नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत शर्म की बात है आपकी सरकार का फर्ज है कि राज्य के अंतिम व्यक्ति को सुरक्षा मिले। आप चार्टर्ड प्लेन से घूमने में ही व्यस्त हो। अतुल नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे सीएम को 21 तोपों की सलामी दी जानी चाहिए। राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि सीएम सोरेन की बात सुनकर मुलायम सिंह की याद आ रही है कि लड़कों से गलती हो जाती है। कार्तिक नाम के यूजर ने लिखा कि एक आदिवासी होने के बाद भी मुख्यमंत्री ऐसी बातें कर रहे हैं, शर्म आनी चाहिए।
अर्चना पटेल नाम की यूजर ने लिखा कि रेप की तुलना किसी और घटना से करना बहुत ही गलत है, पता नहीं क्या सोचकर जो मन में आता है, बोल देते हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये घटना आपकी सरकार में और आपके पदाधिकारी द्वारा लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन नहीं करने की वजह से हुई है। इसके जिम्मेदार सिर्फ आप है क्योंकि आपने अपने वोट बैंक के चक्कर में खास लोगों को खुली छूट दे रखी है।
बता दें कि घटना के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि एक भाई, बेटा और पिता होने के नाते मेरा मानना है कि सभ्य समाज में किसी भी प्रकार के अपराध को स्वीकार नहीं किया जा सकता। देश और समाज तभी मजबूत होगा जब लोगों के बीच जाति, नस्ल और रंग का भेद भुलाकर उनके बीच सामाजिक भाईचारे को सर्वोच्च स्थान दिया जाए। आज के परिवेश में यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है कि हम सभी मिलकर देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फेरें और राष्ट्र निर्माताओं के मजबूत राष्ट्र के सपनों को साकार करें।