Instagram Viral Reel: गरीबी बहुत तकलीफ देती है। गरीबी की स्थिति में इंसान वो भी करता है जो शायद वो कभी ना करे। खासकर वैसे लोग जिन्हें गरीबी में अपने बच्चे को पालना होता है। बच्चे को दो वक्त रोटी और जीवन की बेसिक फैसिलिटी मिल सके, इस कारण बच्चे के अभिभावक दिन-रात मेहनत करते हैं। कई बार तो बच्चे के लिए कमाने के चक्कर में बच्चे को ही नजरअंदाज कर काम करना पड़ता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसने यूजर्स के दिल को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में एक महिला संभवतः आर्केस्ट्रा में डांस करते दिख रही है। वहीं, उसका छोटा बच्चा पीछे रो रहा है। पीछे मौजूद एक अन्य लड़की ने उसे पकड़ रखा है, लेकिन वो बार-बार मां के पास आने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें – पत्नी के साथ जंगल सफारी पर गया था बिजनस मैन, तभी आई शेरनी और कर दिया अटैक फिर…, दिल दहला रही घटना
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम में recordtovideos नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक साड़ी पहनी महिला डांस कर रही है। जबकि स्टेज के पीछे उसका छोटा बच्चा जो मुश्किल से डेढ़-दो साल का होगा मां के पास आने के लिए रो रहा है। एक लड़की उसे ऐसा करने से रोकती है, लेकिन फिर भी वो हाथ छुड़ाकर मां के पास जाना चाहता है। इधर, मां इशारे में कहती है कि थोड़ी देर बस उसे पकड़े रहो।
यहां देखें वायरल वीडियो –
मां की ममता और गरीबी के बीच के संघर्ष के वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो जिसे अब तक लाखों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं पर यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। कमेंट सेक्शन में उन्होंने मां के प्रति दया और सहानुभूति प्रकट की है।
यह भी पढ़ें – रोटी कमाना आसान नहीं… गन्ने का रस निकालते समय मशीन में दब गईं उंगलियां, बहता रहा खून और…, दिल दुखा रहा Viral Video
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मां नहीं नाच रही है, जिंदगी नचा रही है।” दूसरे यूजर ने कहा, “हे जगतजननी मां वैष्णो आपके होते हुए यह दूसरी जननी इतनी मजबूर क्यों, मां सभी की मनोकामना पूरी करो।” तीसरे यूजर ने कहा, “एक गरीब की मजबूरी गरीब ही समझ सकता है भाई।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई, कुछ भी कहो वीडियो देखते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए।”