Helicopter Robbery: ये प्रभु ये क्या हो गया… इस खबर पर यकीन करना मुश्किल है मगर यूपी के मेरठ से हेलीकॉप्टर चोरी करने का मामला सामने आया है। जी हां, मेरठ हवाई पट्टी पर उड़नखटोला देखते ही देखते गायब हो गया। पुलिस को इस बात की खबर तक नहीं थी। घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं।

हेलीकॉप्टर लूटने की घटना को लेकर मेरठ के कुछ लोगों ने पुलिस थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, 10 मई को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी पर जबरन 10 से 15 लोग घुस गए और हेलीकॉप्टर खोलकर ट्रक में लादने लगे। पायलट और मौजूद कर्माचारियों ने उनका विरोध किया और कहा कि यह गलत है तो उन्होंने मारपीट की और फिर हेलीकॉप्टर लेकर फरार हो गए। इसके बाद एयर एम्बुलेंस के पायलट रविंद्र सिंह इसकी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी मेरठ विपिन ताड़ा को घटना के बारे में बताया। हालांकि मेरठ पुलिस को इस बा की भनक तक नहीं थी।

पायलट ने प्रार्थना पत्र के साथ ईमेल्स की कुछ कॉपी भी पुलिस को दी है। एसएसपी मेरठ विपिन ताड़ा ने घटना की जांच एएसपी को सौंपी है। यह मामला मेरठ के थाना परतापुर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी का है। प्रार्थना पत्र के अनुसार, 10 से 15 बदमाशों पर सिक्योरिटी में सेंध लगाकर घुसने और हेलीकॉप्टर के पुर्जे लूटकर फरार होने का आरोप है। उन पर हवाई पट्टी पर मौजूद कर्मचारियों और पायलट के साथ मारपीट और धमकी देने का भी आरोप है।
पत्र के अनुसार, उस समय इस मामले की शिकायत पुलिस और एविएशन के अधिकारियों से की थी लेकिन अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं हुआ है। मेरठ पुलिस अभी तक इस घटना से अनजान थी। फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इस चोरी की चर्चा है। इस मामले पर आपकी क्या राय है?